धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिला कांगड़ा के पंचरुखी स्थित स्माॅल सेंटर आॅफ बास्केटबाॅल के लिए एक कोच का चयन किया जाना है। इस संबंध में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी धर्मशाला द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
कोच के पद के लिए आयु सीमा 40 वर्ष से कम रखी गई है, हालांकि पात्र मामलों में आयु में छूट दी जा सकती है। चयनित कोच को खेलो इंडिया योजना के तहत 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न कर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, कांगड़ा (धर्मशाला) के कार्यालय में 07 फरवरी 2026 को सायं 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेलो इंडिया गेम्स, आॅल इंडिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, कांगड़ा से संपर्क कर सकते हैं।

