हिमखबर डेस्क
ऑनलाइन चालानों ने लोगों की नींद हराम कर दी है। पूरे कागजात होने पर भी गरामोड़ा-बघेरी में गाडिय़ों के ऑनलाइन चालान कट रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गाडिय़ों के सभी वैध कागजात पूरे होने के बावजूद लगातार ऑनलाइन चालान कट रहे हैं, जिससे आम जनता मानसिक तनाव में है।
लोगों के अनुसार आरसी, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट होने के बाद भी मोबाइल फोन पर चालान के मैसेज आ रहे हैं। कई मामलों में दस्तावेज़ वैध होने के बावजूद सिस्टम द्वारा गलत तरीके से चालान जनरेट हो रहे हैं।
ऐसा ही मामला नरेंद्र कुमार तलाई निवासी के साथ भी घटा। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को वह चंडीगढ़ जा रहे थे और सुबह 9:06 पर गरामोड़ा टोल प्लाजा क्रॉस किया तो उन्हें उनके मोबाइल पर ऑनलाइन चालान ड्राइविंग विदाउट इंश्योरेंस आ गया, जबकि उनके पास गाड़ी के सभी दस्तावेज पूरे थे।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि समस्या का समाधान किया जाए। पीडि़त लोगों ने प्रशासन और परिवहन विभाग से मांग की है कि ऑनलाइन चालान सिस्टम की तुरंत जांच करवाई जाए और गलत चालानों को रद्द किया जाए।

