पद्धर में पेश आया वाकया; एक बच्चे को साथ ले गई, तीन जेठ के हवाले
हिमखबर डेस्क
कैंसर से ग्रसित पति को छोडक़र महिला प्रेमी संग फरार हो गई है। यही नहीं अपने तीन बच्चों को भी जेठ के हवाले छोड़ गई है।
पति के बीमार होने से सारी जिम्मेदारी अब जेठ पर आ गई है। महिला अपना एक बेटा साथ ले गई है। पति के साथ सात जन्मों का वादा करने वाली पति को बीमारी क ी हालत में उस वक्त छोड़ गई, जब उसे सबसे ज्यादा अपनी पत्नि की जरूरत थी।
पद्घर में रिश्तों को झकझोरने वाला यह मामला पेश आया है। मायका पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की, लेकिन उसने साफ शब्दों में प्रेमी के साथ ही रहने का फैसला दोहराया।
पीडि़त पति लंबे समय से कैंसर से पीडि़त है और इलाज के दौर से गुजर रहा है। इस कठिन समय में पत्नी का घर छोडक़र चले जाना परिवार के लिए बड़ा सदमा बन गया।
पुलिस पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती है और किसी भी दबाव में पति के पास लौटने को तैयार नहीं है।
मामले की सबसे संवेदनशील कड़ी यह है कि महिला अपने सबसे छोटे बेटे को, जो अकसर बीमार रहता है, अपने साथ ले गई, जबकि तीन अन्य बच्चों की जिम्मेदारी अब जेठ पर आ गई है।
बच्चों की परवरिश और बीमार पति की देखभाल का बोझ अचानक परिवार के अन्य सदस्यों पर आ पड़ा है। पुलिस के अनुसार, महिला ने स्वेच्छा से प्रेमी के साथ रहने की बात कही है। मामले में किसी प्रकार का अपहरण या जबरन रखने का आरोप सामने नहीं आया है।

