राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम, एडीसी विनय कुमार होंगे मुख्य अतिथि

--Advertisement--

धर्मशाला, 19 जनवरी – हिमखबर डेस्क 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) विनय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

यह जानकारी तहसीलदार निर्वाचन पवन कुमार राणा ने आज मिनी सचिवालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी।

कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती, मतदाता जागरूकता तथा युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करना है। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, जिम्मेदारियों के निर्धारण तथा समन्वय से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

तहसीलदार निर्वाचन ने बताया कि इस अवसर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही नए पंजीकृत मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को भी सम्मानित कर लोकतंत्र में उनकी सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश, लोकतंत्र के महत्व पर विचार-विमर्श तथा निर्वाचन प्रक्रिया में नागरिकों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मूल उद्देश्य प्रत्येक योग्य नागरिक को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान को बढ़ावा देना है।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का यह कार्यक्रम आम नागरिकों विशेषकर युवाओं में मतदान के प्रति सकारात्मक सोच को और अधिक मजबूत करेगा। कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी और शहर के प्रबुद्ध जन भाग लेंगे।

ये रहे उपस्थित 

बैठक में नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय ठाकुर, एसडीएम कार्यालय धर्मशाला से कानूनगो निर्वाचन अर्पित धीमान, उप निदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय से नवदीप ठाकुर, बी.एड काॅलेज धर्मशाला से अश्विनी कुमार, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दाड़ी से अनीश प्रधान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा से मनोज कुमार, आईटीआई दाड़ी से मनोज कुमार, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला से डाॅक्टर रेखा, अभिलाषा सरोच और मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...