चम्बा – भूषण गुरुंग
पी एम श्री राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के दौरान राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राणी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अविनाश ने विज्ञान एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण सम्बंधित एक व्याख्यान प्रस्तुत किया।
प्रोफेसर अविनाश ने विद्यार्थियों को विज्ञान, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, विभिन्न अविष्कार, विभिन्न खोजें, विज्ञान में समय के साथ हो रहा बदलाव, विज्ञान का सामाजिक, भौतिक व मानसिक विकास में योगदान सम्बन्धी अपना वक्तव्य रखा । उन्होंने विद्यार्थिओं को भविष्य के कार्यकलापों संबंधित प्रेरणादायक विचार रखे ।
उन्होंने कहा कि अगर आप जीवन में सफल होना चाहते है तो को आपको हर हाल में एक सकारात्मक अभिगम रखना पड़ेगा। सकारात्मक अभिगम रखने के लिए आपको किसी भी पॉजिटिव स्रोत का उपयोग करना पड़ेगा। प्रेरणा अर्थात मोटिवेशन आप कही से भी ले सकते हो। आप अच्छी किताब पढ़ सकते हो, या आप पॉजिटिव लोगों के संपर्क में रह सकते हो या फिर मोटिवेशन पर कोई फिल्म देख सकते हो और गाने सकते हो।
अगर आप जिंदगी में कुछ हांसिल करना चाहते हो तो सबसे पहले खुद को बदलना होगा। आपकी ज़िंदगी की हर वो छोटी सोच और आदत को बदलना होगा जो आपके लक्ष्य में रुकावटें डालती हो। आपको खुद पर विश्वास करना होगा। ज़िन्दगी में जीत और हार हमारी सोच बनाती है इसलिए यह बेहद जरुरी है की हम अपने आप को हमेशा सकारात्मक बनाए रखें। क्योंकि जो मान लेता है वो हार जाता है और जो ठान लेता है वो ही जीत जाता है।
उन्होंने कहा कि विज्ञान का हमारे जीवन में विशेष महत्व है । पुरातन काल से आधुनिक समय तक विज्ञान की अनंत उपलब्धियां रही हैं जो हमारे विकास में सहायक सिद्ध हो रही हैं । समय व विज्ञान के साथ हो रहे अभूतपूर्व विकास के साथ आज ज़रूरत है हमें अपने मूल्यों व संस्कृति को भी संजो कर रखें तथा राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाएं । विज्ञान के क्षेत्र में कुछ सृजनात्मक करें, सकारात्मक करें ताकि अपने परिवार, क्षेत्र, संस्थान का नाम रोशन हो सके । उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का यथासंभव उत्तर देकर निवारण किया ।
ये रहे उपस्तिथ
इस अवसर पर प्राचार्य दीपक कुमार, अध्यापकों में सतेंदर सिंह, मनीष चौणा, मुकेश शर्मा, डॉ. राजेश सहगल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

