हिमखबर डेस्क
पुलिस थाना नादौन के तहत आने वाले भूंपल क्षेत्र में चिट्टा खरीदने के लिए आए युवकों की स्थानीय ग्रामीणों ने धुनाई कर दी। धुनाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों से 3.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दो युवक भूंपल क्षेत्र में चिट्टा खरीदने के लिए आए हुए थे। बुधवार दोपहर के समय ग्रामीणों को इनकी जानकारी मिली तो इन्हें घेर लिया गया। इस दौरान जब इनकी धुनाई हुई तो इन्होंने बताया कि यह नशा खरीदने के लिए आए हुए हैं।
धुनाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू हुई। इस दौरान 3.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

