सोलन – रजनीश ठाकुर
औद्योगिक शहर परवाणु में सोमवार सुबह शिवालिक होटल के पास एक दर्दनाक सडक़ हादसा पेश आया। जानकारी के अनुसार ट्रक और टैक्सी में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें टैक्सी में सवार सात लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणु पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद टैक्सी चालक सहित दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एमरजेंसी उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि टैक्सी का अगला हिस्सा और एक तरफ की साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद जब टैक्सी के दस्तावेजों की जांच की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।
परिवहन विभाग की वेबसाइट के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त टैक्सी के कुल 14 चालान पेंडिंग हैं, जिनकी कुल राशि करीब 40 हजार रुपए है। इतना ही नहीं, वाहन का बीमा वर्ष 2023 में ही समाप्त हो चुका है, यानी यह बिना बीमा के सडक़ों पर दौड़ रही थी।
हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है, परंतु कालका व परवाणु की सडक़ों पर दौड़ रहीं टेक्सीयों को लेकर ट्रैफिक पुलिस विभाग पर सवालों की बौछार होना शुरू हो गईं है। फिर चाहे कालका की ट्रैफिक पुलिस हो या परवाणु की।
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि जब वाहन पर इतने चालान पेंडिंग थे और बीमा भी नहीं था, तो आखिर इसे सडक़ पर चलने की अनुमति कैसे दी गई?
लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में प्रशासन को सख्ती दिखानी चाहिए, क्योंकि लापरवाही का खामियाजा आम जनता को अपनी जान से चुकाना पड़ता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

