दुबई में नौकरी का सुनहरा मौका : कांगड़ा में 11 नवंबर को होंगे इंटरव्यू

--Advertisement--

हिमख़बर डेस्क 

विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका है। दुबई की एक नामी कंपनी में फैक्टरी हेल्पर, वेयर हाउस हेल्पर और गार्डनर (बगीचे में काम करने वाले) के पदों पर भर्ती करने जा रही है।

इन पदों के लिए 11 नवंबर 2025 यानी मंगलवार को कांगड़ा में इंटरव्यू होंगे। ये इंटरव्यू ग्रोवर होटल कांगड़ा (नजदीक बस स्टैंड) में आयोजित किए जाएंगे। अभ्यर्थी बढ़चढ़कर इस इंटरव्यू में भाग लें।

फैक्टरी हेल्पर (पैकेजिंग, लेबलिंग, कार्य क्षेत्रों का आयोजन, इंडोर वर्क ) को 1300 AED से लेकर 1500 (दिरहम) वेतन दिया जाएगा जिसके साथ आवास व अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

वेयर हाउस हेल्पर (लोडिंग और अनलोडिंग) को 1200 दिरहम वेतन दिया जाएगा जिसके साथ आवास व अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

इसके अलावा, गार्डनर (बगीचे में काम करने वाले) को 1000 दिरहम वेतन दिया जाएगा जिसके साथ खाना और ओवर टाइम भी दिया जाएगा।

21 वर्ष से 37 वर्ष तक के पुरुष इसमें भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी को बेसिक अंग्रेजी की जानकारी होनी चाहिए। इन पदों के लिए फ्रेशर भी इंटरव्यू दे सकते हैं। गार्डनर पदों के लिए हिंदी बोलने वाले भी मान्य होंगे।

इच्छुक अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट और सभी शैक्षणिक दस्तावेज व उनकी कॉपी लेकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। चयनित होने पर वीजा लगने के बाद ही निर्धारित शुल्क देना होगा।

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त जेएम एंटरप्राइज से 94187-87253 या 78147-12771 नंबर पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...