धर्मशाला, 7 नवम्बर 2025 – हिमखबर डेस्क
हिमाचल स्कूल खेल संघ द्वारा आयोजित 40वीं राज्य स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता (अंडर-14, माध्यमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्तर) का समापन समारोह आज धर्मशाला के एथलेटिक्स ट्रैक मैदान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर धर्मशाला नगर निगम के पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि खेल जीवन का सबसे सुंदर विद्यालय है, जहाँ हार ही हमें सिखाती है और जीत की ओर बढ़ना। मैदान में गिरकर उठना, फिर से प्रयास करना ही असली जीत होती है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे सिर्फ पदक जीतने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ खेलने की भावना से आगे बढ़ें।
देवेन्द्र जग्गी ने कहा कि जरूरी है कि खिलाड़ी खुद पर भरोसा रखें, अपने अध्यापकों और कोच का सम्मान करें और हर अभ्यास को अपने सपनों की सीढ़ी समझें। उन्होंने प्रतिभागियों के हौसले की सराहना करते हुए कहा कि छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी प्रतिभाएँ सामने आ रही हैं। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक दृढ़ता भी बढ़ती है।
मुख्य अतिथि देवेंद्र जग्गी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए और उन्हें निरंतर उत्कृकष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
ये रहे उपस्तिथ
इस अवसर पर एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय समयाल, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) यशपाल मनकोटिया, सहायक निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा संजय ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अध्यापक उपस्थित थे।

