नाबालिग से छेड़छाड़ पर हंगामा, तीन एफआईआर दर्ज; आरोपी की पिटाई, मुंह काला करने के बाद बिगड़े हालात

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

सुंदरनगर उपमंडल के पुराना बाजार के पास गत बुधवार शाम नाबालिग से छेड़छाड़ व हाथ पकड़ जबरन गाड़ी में बिठाने का प्रयास करने के आरोप में पकड़े गए 36 वर्षीय व्यक्ति की भीड़ ने पिटाई कर इंजन ऑयल से मुंह काला कर दिया। इसके बाद हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विशेष समुदाय के लोगों के थाने पहुंचने से स्थिति और बिगड़ गई। दोनों पक्ष आमने-सामने आने लगे, तो पुलिस ने एहतियातन थाने के गेट बंद कर दिए और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर मंडी से पुलिस की क्यूआरटी टीम को बुलाया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गत बुधवार देर रात दोनों पक्षों की ओर से तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली एफआईआर मोहम्मद अब्बास निवासी डिनक डाकघर कनैड, सुंदरनगर के बयान पर दर्ज की गई है, जिसने स्थानीय युवकों पर उसकी गाड़ी रोककर जबरन उससे मारपीट करते हुए इंजन ऑयल डालने और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। दूसरा मामला नाबालिग की माता की शिकायत पर दर्ज हुआ है।

शिकायत में कहा गया है कि उसकी बेटी, जो स्थानीय निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती है, रोजाना स्कूल से लौटकर ट्यूशन जाती है। इसी दौरान एक व्यक्ति गाड़ी में रोजाना बेटी का पीछा करता था और रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता था।

गत मंगलवार को आरोपी ने लडक़ी को जबरन गाड़ी में बिठाने की भी कोशिश की थी और बुधवार को व्यक्ति उनके घर तक आ पहुंचा था। तीसरी एफआईआर नाबालिग के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है। पिता का आरोप है कि आरोपी पिछले एक सप्ताह से बेटी का पीछा कर रहा था और गत बुधवार को घर तक पहुंच गया। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह थाने में बेटी की शिकायत दर्ज करवा रहा था, तभी आरोपी का भाई और कुछ अन्य लोग जांच अधिकारी के कक्ष में घुस आए और उसे धमकाने के साथ मारपीट करने लगे। पिता ने अपनी जान को खतरा बताया है।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के बोल

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से 14 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, मामले में आगामी जांच जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related