सिहुंता में छुपी प्रतिभाओं को मंच देने की पहल — 9 नवम्बर को होगा “हुनर अपना अपना” का ऑडिशन, स्थान: पंचायत घर गरनोटा
चम्बा – भूषण गुरुंग
सिहुंता में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान स्वर सागर म्यूजिक एकेडमी ने हिमाचल की युवा और छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से अपने आगामी टीवी रियलिटी शो “हुनर अपना अपना” की जानकारी साझा की। यह अनोखा और प्रेरणादायी मंच 9 नवम्बर को पंचायत घर गरनोटा) में ऑडिशन के रूप में शुरू होने जा रहा है।
ऑडिशन सुबह 10 बजे से आरंभ होंगे, और जिन प्रतिभागियों के लिए वहाँ पहुँचना संभव नहीं है, उनके लिए ऑनलाइन ऑडिशन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। प्रतिभागी अपने हुनर की दो मिनट की वीडियो भेजकर भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं और बच्चों को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ना, उन्हें नशे से दूर रखना और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही आयोजक बच्चों को मोबाइल और नकारात्मक आदतों से दूर ले जाकर उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
“हुनर अपना अपना – मेरा हुनर, मेरी पहचान”
स्वर सागर म्यूजिक एकेडमी द्वारा प्रस्तुत यह शो हिमाचल का पहला ऐसा टीवी रियलिटी शो है, जो हर आयु वर्ग और हर प्रकार की कला के लिए एक समान मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम की टैगलाइन “मेरा हुनर, मेरी पहचान” इस बात का प्रतीक है कि हर व्यक्ति में कोई न कोई अनोखा हुनर छिपा होता है, जिसे पहचान देने की आवश्यकता है।
हर आयु वर्ग के लिए अवसर
यह रियलिटी शो 3 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के प्रतिभागियों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर देगा।
आयु वर्ग को पाँच श्रेणियों में विभाजित किया गया है। यह वर्गीकरण इसलिए किया गया है ताकि हर प्रतिभागी अपनी आयु और स्तर के अनुरूप प्रतिस्पर्धा कर सके और निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित हो।
- 3 से 7 वर्ष: नन्हे उस्ताद
- 8 से 15 वर्ष: हुनरमंद
- 16 से 25 वर्ष: जोशीले
- 26 से 45 वर्ष: हुनरबाज़
- 46 से 80 वर्ष: अनुभवी
हर कला को मिलेगा मंच
कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी एक कला तक सीमित न रहकर हर प्रतिभा को सम्मान दिया जाएगा। चाहे वह गायन हो, नृत्य, अभिनय, मॉडलिंग, वाद्य यंत्र वादन, चित्रकला, रंगोली, कविता, कॉमेडी या अन्य कोई कला — हर कलाकार को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
हिमाचल की प्रतिभाओं का उत्साह
इससे पहले भी शो के ऑडिशन कांगड़ा, धर्मशाला, ज्वाली शाहपुर और रैहन में आयोजित किए जा चुके हैं, जहाँ स्थानीय कलाकारों और दर्शकों से शानदार प्रतिसाद मिला। अब यह कारवाँ नूरपुर, सुलयाली, चंबा, पालमपुर, बैजनाथ, ज्वालाजी और देहरा हमीरपुर तक पहुँचने जा रहा है। लोगों का जोश और उमंग देखकर आयोजकों का कहना है कि “हिमाचल में छुपा हुआ हुनर बहुत विशाल है, बस उसे मंच देने की देर है।” पंजीकरण और संपर्क
प्रतिभागी पंजीकरण के लिए 7832882858 या 8219849991 पर संपर्क कर सकते हैं। जो प्रतिभागी ऑडिशन स्थल पर नहीं पहुँच सकते, वे अपने हुनर की 2 मिनट की वीडियो बनाकर व्हाट्सएप नंबर 8219849991 या 7302417660 पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक लोग इंस्टाग्राम पेज @hunar_apnaapna पर भी जा सकते हैं।
उद्देश्य और सामाजिक संदेश
कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार, “हुनर अपना अपना” केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि एक सामाजिक अभियान है — जिसका मकसद हर व्यक्ति को उसकी छिपी हुई क्षमता का एहसास कराना है। इस मंच के माध्यम से युवाओं को नशे और नकारात्मक आदतों से दूर रखकर उन्हें आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और रचनात्मक दिशा में बढ़ने का अवसर दिया जाएगा।
“हुनर अपना अपना” हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक सोच का संगम है। यह शो न केवल प्रतिभा को पहचान दिलाने का बना है और माध्यम बनेगा, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में भी एक ठोस कदम है। तो अगर आपके भीतर कोई कला, कोई हुनर छिपा है — अब वक्त है उसे सामने लाने का।
क्योंकि — “मेरा हुनर, मेरी पहचान”

