ये कैसी आजादी! सड़क के अभाव में पालकी पर निकली मरीज की जान, आधे रास्ते से शव लेकर लाैटे गांव वाले

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी उपतहसील तेलका के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भजोत्रा के कई गांव आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। सड़क न होने के कारण यहां के निवासियों को मीलों पैदल चलना पड़ता है और बीमार होने पर मरीजों को पालकी में डालकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। हाल ही में एक बुजुर्ग मरीज ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही पालकी में दम तोड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है।

बता दें कि ग्राम पंचायत भजोत्रा के द्रोड़, शाला, रणहोटी, मटवाड़, जलेली, भोता, चटेला, भिड़ और पोठा जैसे दर्जनों गांव आज भी सड़क सुविधा को तरस रहे हैं। ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा की जरूरत का सामान पीठ पर या खच्चरों पर लादकर अपने घरों तक पहुंचाना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पंचायत के उपप्रधान कमलेश कपूर, वार्ड सदस्य घबर सिंह और स्थानीय निवासियों दर्शन कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार, रमेश कुमार आदि ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क न होना उनके लिए एक अभिशाप बन गया है। उन्होंने बताया कि जब कोई बीमार होता है तो उसे पालकी में डालकर मुख्य सड़क तक ले जाना हमारी मजबूरी है।

इस प्रक्रिया में कई बार कीमती समय बर्बाद हो जाता है और मरीजों की जान चली जाती है। हालिया घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक वृद्ध को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद उनके शव को आधे रास्ते से ही घर वापस लाना पड़ा। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है।

ग्रामीणों ने लंबे समय से वतरवाह से द्रोड़ गांव के लिए सड़क बनाने की मांग की है, लेकिन उसका सर्वेक्षण कार्य भी अभी तक अधूरा है। उन्होंने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से पुनः मांग की है कि इस सड़क का सर्वेक्षण जल्द से जल्द पूरा कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि उन्हें यह नारकीय जीवन न जीना पड़े।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग भलेई के सहायक अभियंता रजत सहगल ने आश्वासन दिया है कि लोगों की मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वतरवाह से द्रोड़ गांव के लिए सड़क मार्ग का सर्वेक्षण कार्य जल्द पूरा कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्वास्थ्य खंड चूड़ी में भरे जायेंगे आशा वर्कर्स के 10 पद

स्वास्थ्य खंड चूड़ी में भरे जायेंगे आशा वर्कर्स के...