हिमखबर डेस्क
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में चल रहे सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का चौथा दिन विभिन्न गतिविधियों के साथ उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। दिन की शुरुआत प्रातः 11 बजे स्वच्छता जागरूकता रैली से हुई, जिसमें स्वयंसेवियों ने प्राथमिक पाठशाला कोठीपुरा खास न तथा आसपास के क्षेत्रों में ग्रेड-1 और ग्रेड-2 कचरे के पृथक्करण का संदेश दिया।
साथ ही स्वयंसेवियों ने मंदिर परिसर एवं गोद लिए गए रट गांव में पानी की बावड़ी की विशेष सफाई भी की। स्वयंसेवियों द्वारा सड़क किनारे फैले कूड़े-कचरे की सफाई की गई तथा ग्रामीणों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
दोपहर बाद कैंप में ग्रामीण बैंक द्वारा प्रैक्टिकल सेशन आयोजित किया गया, जिसमें बैंक कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को बैंकिंग सेवाओं, सरकारी योजनाओं एवं डिजिटल लेनदेन की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों के लिए संचालित विशेष योजनाओं जैसे विद्यार्थी बचत खाता, शिक्षा ऋण, डिजिटल सेविंग सुविधा, स्कॉलरशिप से संबंधित बैंकिंग सहयोग, तथा एटीएम/डिजिटल पेमेंट जागरूकता कार्यक्रम — के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
इसका उदेश्य यह था कि छात्र भविष्य में वित्तीय रूप से सशक्त बन सकें। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी, स्वच्छता के प्रति जागरूकता तथा सामुदायिक सेवा की भावना विकसित करना है।

