आयकर विभाग द्वारा डीएवी महाविद्यालय बनीखेत में आयकर जागरूकता कार्यक्रम

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

प्रधान आयकर आयुक्त – 1 चंडीगढ़, श्रीमती शालिनी भार्गव कौशल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त आयकर आयुक्त रेंज शिमला, श्रीधर दोरा के दिशानिर्देशानुसार आयकर विभाग, डलहौजी द्वारा दिनांक 04.11.2025 को डी ए वी महाविद्यालय, बनीखेत में आयकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I

इस कार्यक्रम में आयकर विभाग की तरफ से विनीत कुमार- आयकर अधिकारी डलहौजी, अंकित मलिक- निरीक्षक, राजेश शर्मा – कर सहायक, शोभित चावला- कर सहायक, पंकज कुमार एवं राजीव टंडन मौजूद रहे, जिन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थीयों को संबोधित किया I

इस कार्यक्रम के द्वारा आयकर विभाग ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आयकर के बारे में जागरूक किया एवं आयकर विभाग की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत कराया I साथ ही विद्यार्थियों को यह बताया कि देश को प्रगतिशील बनाए रखने के लिए देश के नागरिकों को सही और समय पर आयकर जमा करना क्यों जरूरी है।

विनीत कुमार ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की तरफ से यह जागरूकता कार्यक्रम बच्चों में एक अच्छा “टैक्स कल्चर” डेवलप करने के लिए आयोजित किया गया है, क्योंकि बच्चे देश का भविष्य हैं और यह जागरूकता कार्यक्रम उनको आने वाले समय में देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने में मददगार साबित होगा ।

इसके साथ ही आयकर विभाग, डलहौजी के सभी सदस्यों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2025 के अंतर्गत उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के साथ सत्य निष्ठा की शपथ भी ग्रहण की I

आयकर विभाग ने बताया कि विभाग पहले भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहा हैं और विभाग आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेगा,तथा चंबा जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जाते रहेगा.

इसके उपरांत आयकर विभाग के कर्मचारियों ने विभाग की तरफ से महाविद्यालय की तरफ से उपस्थित, प्रधानाचार्या डॉक्टर रंजू बाला पटियाल, सहायक प्रोफेसर सारिका बेरी, सहायक प्रोफेसर नंदिनी, सहायक प्रोफेसर नरेश कुमार, सहायक प्रोफेसर अरविंद , विद्यार्थियों एवं महाविद्यालयों के सभी अध्यापक एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...