नशे के खिलाफ जनसहभागिता को बढ़ावा, उपायुक्त ने हॉटस्पॉट सूचना साझा करने की अपील की, ईमेल और व्हाट्सएप नंबर जारी

--Advertisement--

नशे के खिलाफ जनसहभागिता को बढ़ावा उपायुक्त अपूर्व देवगन ने हॉटस्पॉट सूचना साझा करने की अपील की, ईमेल और व्हाट्सएप नंबर जारी

मंडी, 3 नवम्बर – हिमखबर डेस्क

जिले में मादक पदार्थों के सेवन और व्यापार पर अंकुश लगाने के उपायों की समीक्षा के लिए आयोजित जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की मासिक बैठक में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आम जन की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि नागरिक नशे के सेवन, तस्करी या अन्य नशा संबंधित गतिविधियों वाले हॉटस्पॉट की जानकारी सीधे ईमेल dcmandi33@gmail.com  या व्हाट्सएप नंबर 9317221001 पर भेज सकते हैं। यह जानकारी केवल स्थान से संबंधित होनी चाहिए, किसी व्यक्ति विशेष के नाम की नहीं और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

उपायुक्त ने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि इस ईमेल और व्हाट्सएप नंबर का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि अधिक नागरिक हॉटस्पॉट्स की जानकारी साझा करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि इन माध्यमों को पंचायतों, स्कूलों और जिला स्तर के व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित किया जाए ताकि संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता और पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

उपायुक्त ने “ड्रग फ्री हिमाचल” एप के प्रचार और 1800-11-0031, 1933 तथा 14446 नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुँचाने के निर्देश भी दिए, ताकि लोग नशे की रोकथाम, परामर्श और उपचार संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकें।

उपायुक्त ने ब्रह्माकुमारी संस्था का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग से विद्यार्थियों को नशे से बचाव करने के लिए अध्यापकों को  शिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान में पुलिस, शिक्षकों और अन्य विभागों के योगदान की भी सराहना की। साथ ही ड्रग निरीक्षक को प्रतिबंधित दवाइयों की अवैध बिक्री रोकने के लिए नियमित अंतराल पर केमिस्ट शॉप का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सचिन हीरेमठ ने बताया कि 25 से 30 अक्तूबर तक सभी थाना स्तरों पर नशा निवारण समितियों की बैठकें आयोजित की गई, जिनमें स्थानीय स्तर पर नशे के हॉटस्पॉट की पहचान और उन पर कार्रवाई की गई है।

एएसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत 279 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 452 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। इस अवधि में पुलिस ने 1.323 किलोग्राम अफीम, 1.051 किलोग्राम चिट्टा, 57 किलोग्राम चरस और 1686 प्रतिबंधित टैबलेट्स जब्त की हैं।

केवल अक्तूबर माह में ही 22 मामले दर्ज कर 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 71.43 ग्राम चिट्टा और 2.809 किलोग्राम चरस बरामद की गई। वन विभाग ने नशे के स्रोत पर प्रहार करते हुए 98 बीघा वन भूमि से कैनाबिस पौधों को नष्ट किया है।

बैठक में एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा, नगर निगम के सह आयुक्त विजय कुमार, डीएफओ मुख्यालय अंबरीश शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी समीर सहित विभिन्न विभागों के समिति सदस्य उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्वास्थ्य खंड चूड़ी में भरे जायेंगे आशा वर्कर्स के 10 पद

स्वास्थ्य खंड चूड़ी में भरे जायेंगे आशा वर्कर्स के...