हिमखबर डेस्क
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में चल रहे सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का तीसरा दिन आज उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रभारी रूप लाल एवं आशा कुमारी की अगुआई में तीसरे दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों ने सुबह योग एवं व्यायाम करके की, जिसमें सभी बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई की तथा स्वच्छता का संदेश दिया।
शिविर के विचार-विमर्श सत्र के अंतर्गत “साइबर सुरक्षा, जागरूकता एवं आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस” विषय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। स्कूल प्रवक्ता अब्दुल मजीद ने स्वयंसेवकों को साइबर अपराधों के प्रकार, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, हैकिंग जैसे खतरों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने डिजिटल सतर्कता अपनाने और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती उपयोगिता, इसके लाभ, संभावित जोखिम तथा भविष्य में इसके व्यापक प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ए.आई. के दौर में गलत सूचना, फेक कंटेंट और डेटा सुरक्षा से जुड़े खतरों को पहचानना अत्यंत आवश्यक है।
अपने संबोधन में अब्दुल मजीद ने कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी, तकनीकी जागरूकता और आत्म-अनुशासन की भावना विकसित करते हैं, जो उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।

