हिमखबर डेस्क
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा जिला बिलासपुर में आज सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने आकर्षक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भाव ही राष्ट्रीय सेवा योजना की आत्मा है, इसे जीवन में अपनाएँ। समाज के लिए किया गया छोटा सा कार्य भी बड़ा बदलाव ला सकता है। आप सभी स्वयंसेवी विद्यालय का गौरव हैं, अनुशासन और समर्पण के साथ इस शिविर को सफल बनाएं। कुल 52 स्वयंसेवी इस शिविर में भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम अधिकारी रूप लाल एवं आशा देवी ने आगामी सात दिनों में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर के दौरान जल स्त्रोतों की सफाई, आसपास के प्राथमिक विद्यालय में सफाई अभियान, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर विशेष जोर दिया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारियों ने बताया कि रट्ट गांव को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत गोद लिया गया है। शिविर अवधि में स्वयंसेवी गांव में जाकर विभिन्न जनहितैषी कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे।
आज एनएसएस शिविर के प्रथम दिन संसाधन व्यक्तियों के रूप में निशा, रायत और भरा चंडीगढ़ ने छात्रों को करियर मार्गदर्शन पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उनके प्रेरणादायक सत्र ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और दिशा का संचार किया। विशेषज्ञों ने विभिन्न करियर विकल्पों, कौशल विकास तथा भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने प्रश्न भी पूछे।

