देहरादून नॉर्थ जोन शूटिंग में हिमाचल के शूटरों का दबदबा

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

देहरादून नॉर्थ जोन शूटिंग में हिमाचल के शूटरों का दबदबा, धौलाकुआं क्लब के निशानेबाजों ने बढ़ाया मान, हिमाचल के निशानेबाजों का देहरादून में उत्कृष्ट प्रदर्शन, तीन निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर राइफल में किया क्वालीफाई, क्लब अध्यक्ष ने दी बधाई, राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन

हिमाचल प्रदेश शूटिंग क्लब धौलाकुआं के प्रतिभाशाली शूटरों ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन किया है। देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित नॉर्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता में क्लब के तीन शूटरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई किया और प्रदेश को गौरवान्वित किया।

10 मीटर एयर राइफल इवेंट में धौलाकुआं क्लब के प्रवीण कुमार कोलर ने 375/400 अंक, प्रियांशु चौधरी (रामपुर) ने 372/400 अंक तथा ऋषभ चौधरी (माजरी निवासी) ने 366/400 अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। इन तीनों युवा निशानेबाजों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के बल पर प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल हिमाचल प्रदेश शूटिंग क्लब, धौलाकुआं का गौरव बढ़ा है, बल्कि पूरे प्रदेश के खेल प्रेमियों में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई है।

हिमाचल प्रदेश शूटिंग क्लब के अध्यक्ष एवं आईपीएस अधिकारी भगमल ठाकुर के बोल

हिमाचल प्रदेश शूटिंग क्लब के अध्यक्ष एवं आईपीएस अधिकारी भगमल ठाकुर ने सभी विजेता शूटरों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हिमाचल के ये युवा निशानेबाज आगामी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम और ऊंचा करेंगे।

भगमल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में शूटिंग खेल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और ऐसे खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे भी इस खेल को अपनाकर अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास जैसे गुणों को विकसित करें।

क्लब सचिव के बोल

क्लब के सचिव ने भी शूटरों को शुभकामनाएं दीं और उनके प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सफलता में कोच और परिवार का सहयोग अहम भूमिका निभाता है। धौलाकुआं शूटिंग क्लब के ये युवा शूटर अब नेशनल स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं और उनका लक्ष्य भारत के शीर्ष निशानेबाजों में स्थान बनाना है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...