बिलासपुर – सुभाष चंदेल
जिला स्तरीय छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता जो घुमारवीं में संपन्न हुई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जो की स्वारघाट जोन का प्रतिनिधित्व कर रही थी। क्रीड़ा संघ बिलासपुर की ओर से 5 से 8 अक्टूबर तक छात्रा वर्ग में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 खंडों के लगभग 550 बच्चों ने भाग लिया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा की ओर से छह छात्राओं – पूजा, उपासना, प्रियंका, श्रुति, दिव्यांशी और आरुषि – का चयन विभिन्न खेलों के लिए जिला स्तर पर हुआ था। इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन छात्राओं – दिव्यांशी, प्रियंका और श्रुति – का चयन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। इसके अलावा बैडमिटन खेल प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा पूजा ने जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
राज्य स्तरीय चयन होने के उपरांत जब ये छात्राएँ विद्यालय लौटीं तो प्रधानाचार्या, स्टाफ और विद्यार्थियों ने इनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला ठाकुर ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की बच्चियाँ अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं।
उन्होंने विशेष रूप से विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों तथा समस्त स्टाफ के योगदान को सराहा और कहा कि उनके मार्गदर्शन, सहयोग एवं सतत प्रोत्साहन से ही बच्चों में खेल भावना का विकास हुआ है और वे इस मुकाम तक पहुँची हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य स्तर पर भी विद्यालय की ये प्रतिभाएँ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम और ऊँचा करेंगी।