हिमखबर डेस्क
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस में कंडक्टर के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना ढली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत एचआरटीसी के सब-इंस्पेक्टर देवी चंद लोकल बस सर्विस, शिमला-12 ने दर्ज करवाई है।
शिकायत के अनुसार 6 अक्तूबर की सुबह करीब 9:20 बजे देवी चंद धर्मपुर से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस (HP63-9791) की नियमित जांच कर रहे थे। इसी दौरान जब बस फेयरलॉन के पास पहुंची, तो कंडक्टर ने एक यात्री तरुण से टिकट मांगा। तरुण ने संजौली तक का टिकट लिया, जिसकी कीमत 15 रुपए थी। लेकिन जब भुगतान की बारी आई, तो उसने कहा कि उसके पास छुट्टे पैसे नहीं हैं। इसी बात को लेकर तरुण ने कंडक्टर से बहस शुरू कर दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
जब कंडक्टर ने उसे शांत करने की कोशिश की, तो तरुण ने उसे पकड़ लिया और धक्का-मुक्की करने लगा। झगड़े में कंडक्टर के सीने पर रखे चश्मे टूट गए। हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन अगले ही दिन यानी 7 अक्तूबर की सुबह तरुण के पिता ने शिकायतकर्ता देवी चंद को फोन पर धमकियां दीं।
शिकायत में कहा गया है कि तरुण ने ड्यूटी के दौरान कंडक्टर और सब-इंस्पेक्टर से मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस घटना के कारण बस करीब दो घंटे तक ढली में रुकी रही। इससे निगम की अन्य बस सेवाएं प्रभावित हुईं और एचआरटीसी को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा। ढली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

