HRTC बस में यात्री ने की कंडक्टर से बदसलूकी व मारपीट || पिता ने दी धमकी, मामला दर्ज

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस में कंडक्टर के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना ढली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत एचआरटीसी के सब-इंस्पेक्टर देवी चंद लोकल बस सर्विस, शिमला-12 ने दर्ज करवाई है।

शिकायत के अनुसार 6 अक्तूबर की सुबह करीब 9:20 बजे देवी चंद धर्मपुर से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस (HP63-9791) की नियमित जांच कर रहे थे। इसी दौरान जब बस फेयरलॉन के पास पहुंची, तो कंडक्टर ने एक यात्री तरुण से टिकट मांगा। तरुण ने संजौली तक का टिकट लिया, जिसकी कीमत 15 रुपए थी। लेकिन जब भुगतान की बारी आई, तो उसने कहा कि उसके पास छुट्टे पैसे नहीं हैं। इसी बात को लेकर तरुण ने कंडक्टर से बहस शुरू कर दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

जब कंडक्टर ने उसे शांत करने की कोशिश की, तो तरुण ने उसे पकड़ लिया और धक्का-मुक्की करने लगा। झगड़े में कंडक्टर के सीने पर रखे चश्मे टूट गए। हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन अगले ही दिन यानी 7 अक्तूबर की सुबह तरुण के पिता ने शिकायतकर्ता देवी चंद को फोन पर धमकियां दीं।

शिकायत में कहा गया है कि तरुण ने ड्यूटी के दौरान कंडक्टर और सब-इंस्पेक्टर से मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस घटना के कारण बस करीब दो घंटे तक ढली में रुकी रही। इससे निगम की अन्य बस सेवाएं प्रभावित हुईं और एचआरटीसी को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा। ढली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...