एचपी शिवा परियोजना का बड़ा कदम: धर्मपुर के किसानों ने बेची मौसम्मी की पहली उपज

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना (एचपी शिवा) से जुड़े किसानों को अपनी मेहनत का मीठा फल मिलना शुरू हो गया है। धर्मपुर ब्लॉक के अरली परयाल क्लस्टर के दस किसानों ने अपनी मौसम्मी (स्वीट लाइम) की पहली फसल की बिक्री कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह बिक्री एपीएमसी कांगनी, मंडी के लिए की गई।

उपनिदेशक उद्यान डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि एचपी शिवा क्लस्टर से 10 क्विंटल (1000 किलो) मौसम्मी की उपज किसानों द्वारा बेची गई। एपीएमसी द्वारा घर के समीप से ही उनकी यह फसल खरीद की गई, जिससे बागवानों को ढुलाई के व्यय से भी राहत मिली है। इससे न केवल उनकी निश्चित आय का मार्ग प्रशस्त हुआ है बल्कि परियोजना की सार्थकता भी सिद्ध हो रही है।

उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग एपीएमसी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परियोजना के तहत फल उत्पादकों को उनकी उपज के विपणन के लिए मंच उपलब्ध करवा रहा है। इसके लिए हाल ही में आढ़तियों के साथ भी समन्वय बैठकें आयोजित की गई हैं।

किसानों ने इस तरह के विपणन अवसर प्रदान करने के लिए बागवानी विभाग के प्रयासों की सराहना की है। किसानों का कहना है कि विभाग के सहयोग से उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने और बाजार तक पहुँचने में मदद मिली है। यह सफलता एचपी शिवा परियोजना के तहत बागवानी को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...