धौलाधार पर बर्फबारी… ठंड से कांपने लगा कांगड़ा

--Advertisement--

बारिश-बर्फबारी से कांपा हिमाचल, चोटियों पर ताजा हिमपात से बढ़ी ठंड, गर्म कपड़ों में लिपटे लोग, जिला में जोरदार बारिश से बढ़ी ढंड, स्वेटर-जैकेट की डिमांड

हिमखबर डेस्क

हिमाचल में बीते रविवार से बदले मौसम के मिजाज के बीच सोमवार को दूसरे दिन भी धौलाधार की पहाडिय़ों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। हिमपात के बाद धौलाधार के समस्त पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है, जिससे निचले इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है, और तापमान में गिरावट आई है।

वहीं, अब पहाडिय़ों में काफी नीचे तक बर्फबारी पहुंचने से धौलाधार की छटा भी देखते ही बन रही है। कांगड़ा घाटी में सोमवार को पूरा दिन रुक रुक कर बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहने से सामान्य जनजीवन पर भी खासा असर पड़ा। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिसके चलते लोगों को गर्म कपड़े और आग का सहारा लेना पड़ा है।

पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं से पूरे धर्मशाला क्षेत्र में शीतलहर का अनुभव हो रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह अक्टूबर में हुई सीजन की इस बर्फबारी से शरद ऋतु के आगमन हो चुका है। धौलाधार की बर्फीली चोटियां और बादलों से ढकी वादियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। स्थानीय होटलों और कैफे में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है। धौलाधार की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात जारी रहने की संभावना है। धर्मशाला में बीते दो दिन से मौसम ने करवट बदली है। रविवार और सोमवार के दिन बारिश के कारण पारा लुढक़ गया।

जिस कारण लोगों को इस बार जल्द ही अपने स्वेटर व जैकेट निकालकर पहन कर बाहर निकलने पर मजबूर हो गए हैं। पूरा दिन मौसम खराब रहने के कारण शहर को ठंड ने जकड़ लिया। मूंगफली व भुट्टे बेचने वालों की भी चांदी लग गई है, लोग गर्म खाद्य पदार्थों व उक्त सामग्री की दुकानों पर खूब खरीददार देखने को मिले।

वहीं सीजन के पहले ही हिमपात ने लाहुल-स्पीति के ज्यादातार क्षेत्रों को सफेद चादर ओढ़ा दी है। 24 घंटों से जारी बर्फबारी से जिला मुख्यालय केलांग के अलावा ऊंचाई वाले सभी क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। बर्फ के कारण दारचा-शिंकुला, दारचा-बारालाचा, कोकसर-लोसर मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं।

बारालाचा, शिंकुला, कुजुंम दर्रे पूरी तरह से बर्फबारी के आगोश में है। रोहतांग दर्रा, अटल टनल का नॉर्थ पोर्टल भी बर्फबारी की चपेट में आ गए हैं। रोहतांग दर्रा होकर यातायात भी बंद कर दिया है, जबकि अटन टनल से अभी तक यातायात सामान्य है। मनाली के कोठी, रोहतांग दर्रा व अंजनी महादेव की पहाडिय़ों पर भी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में मनाली में पर्यटन कारोबार के लिए भी बर्फबारी संजीवनी का काम करेगी।

मनाली में बढी रौनकें

पर्यटन नगरी मनाली की बात करें, तो बर्फबारी की सूचना मिलने के बाद बाहरी राज्यों से भी सैलानी ट्रैवल एजेंसी के संचालकों से पूछताछ करने में जुट गए हैं। अब बर्फबारी देखने के लिए सैलानी जल्द ही मनाली का भी रुख करेंगे।

रोहतांग से रोका ट्रैफिक

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल से लाहुल की और वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन रोहतांग होते हुए वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है।

पांगी में सीजन का पहला हिमपात

जनजातीय उपमंडल पांगी में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। सोमवार को पांगी मुख्यालय किलाड़ में चार इंच और उपरी क्षेत्रों में आधा फुट से अधिक बर्फबारी रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही पांगी घाटी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी के बाद हाड कंपा देने वाली ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर होकर रह गए हैं। इसके चलते पांगी उपमंडल का संपर्क जिला सहित शेष विश्व से पूरी तरह कट गया है।

अक्तूबर में दिसंबर जैसी ठंड

अक्तूबर के शुरुआती दौर में ही दिसबंर व जनवरी माह जैसी ठंड पड़ते ही लोग घरों में दुबक गए है, जहां बीते कुछ दिनों से काफी अधिक गर्मी थी और लोग अभी भी पंखे चला रहे थे। दो दिन की बारिश ने दिसंबर जैसी ठंड पडऩी शुरू हो गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...