शाहपुर – नितिश पठानियां
अवर ऑन इंग्लिश स्कूल – शाहपुर में आज नेट प्रैक्टिस क्रिकेट पिच का उद्घाटन एचपीसीए के अंपायर अर्पित शर्मा और रुद्रांश पठानिया रणजी ट्रॉफी नेट बॉलर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों अतिथियों ने मां सरस्वती के आगे ज्योति प्रज्वलित करके किया।
स्कूल के प्रबंध निदेशक पारस अवस्थी ने बताया कि इस क्रिकेट पिच का निर्माण बीसीसीआई के मानकों के अनुसार किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और टेबल टेनिस की सुविधा बच्चों को उपलब्ध करवाई गई है और शीघ्र इन सब का उद्घाटन भी करवाया जाएगा।
पारस अवस्थी ने कहा कि उन्हीं के विद्यालय के छात्र रुद्रांश पठानिया जो कि अंडर-19 अंडर 16 खेल चुके हैं और रणजी ट्रॉफी में नेट बॉलर के रूप में खेले हैं उनके द्वारा अपने ही विद्यालय की क्रिकेट पिच का उद्घाटन करना गर्व की बात है। पारस अवस्थी ने कहा कि शीघ्र ही विद्यालय को देश की नामी गिरामी क्रिकेट संस्था से संबंधित कर दिया जाएगा।