पुस्तकालय का भरपूर लाभ उठाएंगे युवा : मुकेश रेपसवाल, स्थानीय समाजसेवी रत्न चंद व परिवार के योगदान के लिए उपायुक्त ने व्यक्त किया आभार
चम्बा – भूषण गुरुंग
उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने आज विकास खंड चम्बा की पंचायत चम्बी के गुलेरा ग्राम में नवनिर्मित ‘बाल विहार कुंज पुस्तकालय’ का द्वीप प्रजवलित कर विधिवत शुभारंभ किया। यह पुस्तकालय नीति आयोग की ओर से उपलब्ध करवाई गई 10 लाख की धन राशि से स्थापित किया गया है।
उद्घाटन समारोह में उपायुक्त ने कहा कि यह पुस्तकालय न केवल स्थानीय पंचायत के लिए, बल्कि लगभग आठ पंचायत के युवाओं व ग्रामीणों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व व अन्य विकास कार्यों में गाँधी वादी विचारों का भी उल्लेख किया।
उन्होंने बताया कि इस पुस्तकालय में 46 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में इस भवन में बालिका आश्रम स्थापित करने की योजना भी बनाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विशेष रूप से स्वाति यादगार ट्रस्ट के संस्थापक रत्न चंद एवं उनकी धर्मपत्नी बिमला देवी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि पुस्तकालय के निर्माण हेतु रत्न चंद ने भूमि दान की तथा भवन निर्माण का कार्य स्वयं करवाया, जो सराहनीय है उन्होंने रत्न चंद व जिला के अन्य प्रभुतियों का जिक्र करते हुए कहा की हम सभी को इनके द्वारा जन कल्याण में किए जा रहे बहुमूल्य प्रयासों से प्रेरणा ले कर समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने स्थानीय लोगों को विजयदशमी व पुस्तकालय के शुभारम्भ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पुस्तकालय की सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं, ताकि यह पुस्तकालय ज्ञानवर्धन का प्रमुख केंद्र बन सके।
कार्यक्रम के दौरान स्वाति यादगार ट्रस्ट के संस्थापक रत्न चंद के अलावा विभिन्न अधिकारियों ने भी शिक्षा व जीवन में पुस्तकों के महत्व पर अपने विचार और अनुभव साझा किए।
ये रहे उपस्तिथ
कार्यक्रम में उपनिदेशक शिक्षा भाग सिंह, बलबीर सिंह, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. राकेश भंगारिया, महाप्रबंधक चमेरा–2 टिकेश्वर प्रसाद, खंड विकास अधिकारी महेश चंद, ओएसडी उमा कांत, अर्थशास्त्री परियोजना विनोद कुमार, प्रवक्ता डॉ. प्रशांत, डॉ. सुनील कुमार, मनी राम सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।