हिमाचल: शराब में धुत्त 2 युवतियों को पीटने पर टीचर पति-पत्नी पर FIR, SHO और पुलिसकर्मी ने भी बेल्ट से मारा

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से सटे कुल्लू के आनी के ब्रो थाना क्षेत्र में दो युवतियों से मारपीट मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में युवतियों पर शराब पीने के आरोप लगे थे और इस घटना की वीडियो भी खूब वायरल हुई थी। अब दोनों युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने टीचर दंपति और उनकी बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवतियों पर भी आरोप है कि उन्होंने कार पर जोर से हाथ मारा था।

जानकारी के अनुसार, किन्नौर की दो युवतियों ने शिक्षकों और पुलिस कर्मियों पर मारपीट और जातिगत गालियों का गंभीर आरोप लगाया है। किन्नौर के पूह और कल्पा की रहने वाली दोनों युवतियों ने थाना ब्रौ में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि 15 सितंबर 2025 को ब्रौ ठेके के समीप जब दोनों सहेलियां रास्ते से गुजर रही थीं।

रामपुर के एक स्कूल की शिक्षिका औ उनके पति और उनकी बेटी ने उनका रास्ता रोककर अभद्रता की और बेरहमी से पिटाई की। पीड़िताओं के अनुसार शिक्षिका ने उन्हें लात-घूंसों से मारा, जातिगत गालियां दीं और बेहद अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया।

युवतियों ने आरोप है कि न्याय की गुहार लेकर जब दोनों थाने पहुंचीं तो थाना इंचार्ज और एक अन्य पुलिस कर्मचारी ने भी उनके साथ मारपीट की। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्हें बेल्ट और थप्पड़ मारे गए तथा शराब पीने का बहाना बनाकर प्रताड़ित किया गया। पीड़िताओं ने बताया कि उनके पास घटना का वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी आनी ने मोबाइल फोन पर आदेश जारी किए, जिसके बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई। आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(r), 3(1)(s), 3(1)(w), 3(2)(va) सहित भारतीय दंड संहिता (BNS/IPC) की धाराएं 126(2), 115(2), 351(2), 355(2), 509(1)(S), 323, 341, 354, 504, 506 लगाई गई हैं।

जांच की जिम्मेदारी डीएसपी चंदर शेखर कुमार को सौंपी गई है। शिकायतकर्ताओं को एफआईआर की कॉपी मुफ्त उपलब्ध कराई गई और यह प्रमाणित किया गया कि बयान सही तरीके से दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है। गौरतलब है कि घटना की वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें युवतियों से मारपीट की जा रही थी।

युवती ने पुलिस पर लगाए आरोप

शिकायत करने वाली युवती ने बताया कि वह अपनी दोस्त के पास आई थी और 20-22 दिन से वह यहां रह रही थी। युवती ने बताया कि घटना वाले दिन हमने बर्थडे सेलिब्रेट किया था और उन्होंने शराब भी पी थी। इस दौरान जब हम जा रहे थे तो रास्ते में आरोपी की गाड़ी पर मैंने बंपर पर हाथ मारा और फिर हमारे पास मारपीट की।

युवती ने आरोप लगाया कि जगातखाना में एसएचओ ने बेल्ट से मारा। उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई थी, लेकिन पुरुष पुलिस कर्मियों की तरफ से उन्हें पीटा गया औऱ फोन भी छीन लिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शहीद की बहन की शादी में रेजिमेंट से पहुंचे फौजियों ने निभाया भाई का फर्ज

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले...

कुल्लू दशहरा: दिनदहाड़े तहसीलदार से कथित मारपीट, कहां थी पुलिस…बेटी ने मांगा न्याय

हिमखबर डेस्क  अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार हरि...

आइसक्रीम खिलाने का झांसा देकर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार

शिमला - नितिश पठानियां  शिमला जिला में 45 वर्ष के...