शाहपुर: दुरगेला के संजयकुमार की मदद को आगे आए युवा, बरसात से ढह चुके मकान की जगह को जेसीबी से करवाया साफ
शाहपुर- नितीश पठानियां
प्रदेश में इस बार वरसात ने काफी कहर बरपाया है। जिला कांगड़ा में भी इसका कहर देखने को मिला है। वहीं उपमंडल शाहपुर के तहत पड़ती दुरगेला पंचायत में बीते कुछ दिन पहले भारी बारिश से सुभाष कुमार (संजू) का आशियाना पूरी तरह से बरसात की भेंट चढ़ गया था।
जिसको देखते ही स्थानीय युवाओं ने उसकी मदद को हाथ आगे बढ़ाया। पर साधन सिमित ना होने पर युवाओं ने पंचायत के समृद्ध लोगों से इस बारे में बातचीत की। जिसके बाद स्थानीय लोग, स्थानीय पंचायत और रोटरी क्लब शाहपुर ने सुभाष कुमार की मदद को हाथ बढ़ाया।
ताज़ा समाचार के अनुसार आज स्थानीय युवाओं ने अपने साधनों से जेसीबी मशीन लगाई और बारिश से ढह चुके सुभाष के घर की जगह को साफ़ करवाया।
स्थानीय युवा अक्षय के बोल
वहीं स्थानीय अक्षय ने बताया कि बह युवाओं के साथ मिलकर सुभाष की मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायत और रोटरी क्लब शाहपुर ने सुभाष कुमार की मदद को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सुभाष कुमार के लिए ब्लोक से टीननुमा आशियाना का काम शुरू किया जाएगा।
गोरतलब हो कि संजय कुमार मानसिक परेशानी से ग्रस्त है। जो की एक स्लेटनुमा मकान में अपना जीवन यापन करता था। पर भारी बारिश के कारण बह मकान ढह गया था।
बता दें कि सुभाष कुमार का नाम तो राशन कार्ड बना है और ना ही उसे कोई समाजिक पेंशन मिलती है। बह आस-पड़ोस और लोगों के घर में खाना खा कर अपना गुजर-बसर कर रहा है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर अक्षय, चंदन, निखिल, आशीष, शोभित, कार्तिक, वंश, पियुश, गौरव, प्रिंस, राहुल उपस्थित रहे।