खाई में गिरी पिकअप, पांच लोगों की मौत, 2 घायल, शिक्षा मंत्री ने हादसे पर किया गहरा शोक व्यक्त

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

प्रदेश में बरसात का मौसम में पहाड़ी मार्गों पर फिसलन और तंग सडक़ों के बीच वाहन दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को शिमला के कोटखाई थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके में ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले ज्यादातर लोग नेपाली मूल के श्रमिक बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन के समय सड्डपर्क मार्ग पर एक पिकअप वाहन लिंक रोड से गुजर रहा था कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरते ही घटनास्थल पर चीखो पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कोटखाई थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। घायलों को तुरंत खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

एसएचओ के बोल

कोटखाई के एसएचओ ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान जान गंवाई, वहीं 2 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया पुलिस द्वारा जारी है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल कोटखाई पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने व्यक्त किया शोक 
वहीं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई क्षेत्र के रामनगर में पिकअप गाड़ी के सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस घटना में 04 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 03 व्यक्ति घायल हुए जिनमें से 2 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 1 व्यक्ति, जिसे आईजीएमसी भेजा गया था, की भी बाद में मृत्यु हो गई है।
उल्लेखनीय है कि आज प्रातः 8:30 बजे कोटखाई उपमंडल के तहत धोलो कैंची, रामनगर के समीप एक पिकअप HP63-3897 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कुल 07 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 02 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 1 व्यक्ति की आईजीएमसी में मृत्यु हुई है।
वाहन चालक के अलावा सभी व्यक्ति नेपाली मूल के थे जिनमें एक महिला भी शामिल थी। शिक्षा मंत्री ने कहा “मैं इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवारों के साथ हूं। भगवान दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। इसके साथ ही परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें”।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...