चम्बा – भूषण गुरूंग
जिला चंबा के भटियात क्षेत्र के चिलामा पंचायत और घटासनी पंचायत में कल रात को भारी बरसात से भारी भूस्खलन होने के कारण दोनों पंचायत के काफी लोगों के घरों और गौशालाओ और पशुओं को काफी नुकसान पहुंचा है।
चिलामां पंचायत में पुष्कर थापा सुपुत्र स्वर्गीय करण सिंह थापा के मकान के ऊपर भारी भूस्खलन आने के कारण तीन कमरे, किचन सैड, लैटरिंग, बाथरूम पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं और साथ में पूरे घरों के अंदर काफी मालवा भर जाने जाने के कारण घरों में दरारें आ गई है।
वही घटासनी पंचायत के लगभग 6 मकान और गौशाला के साथ काफी पशु मलवे में ही दब कर मर जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है।
उपरी मामूल में धर्मचंद का डबल मंजिल लेंटर वाला मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वही जैसी राम और राजीव कुमार की गोशाला पूरी तरह से मलवा आने के कारण गिर गए हैं।
संजय कुमार की गोशाला में एक भैंस, दो गाय, साथ में एक बकरा और एक बछड़ी मलबे की भेंट चढ़ गए है। वहीं मदन लाल के घर के अंदर मलवा घुस जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है।
वही निचला मामला के मनोहर लाल का पूरा मकान मलवे की भेंट चढ़ गया है। जिससे उनको भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
वही प्रशासन की ओर से सभी पीड़ित परिवारों को दो दो हजार रूपये की फौरी राहत दी गई है। ये जानकारी एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल ने दी है और उन्होंने कहा कि सभी लोगों का जीतना भी नुकसान हुआ है उसका आकलन करके उनको जितना भी मुआवजा बनता है उनको दिया जाएगा।