हिमख़बर – व्यूरो रिपोर्ट
पुलिस थाना नेरवा के अंतर्गत बीती रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा बीती रात करीब साढ़े बारह बजे के आसपास दियांडली के समीप हुआ। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय प्रज्जवल निवासी दियांडली व 27 वर्षीय मनोज कुमार निवासी गई, नेरवा बोलेरो कैंपर में सवार होकर नेरवा से दियांडली की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान नेरवा से 3 किमी दूरी पर उनकी गाड़ी खाई में गिर गई, जिससे इसमें सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों युवकों के शवों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
एसडीएम चौपाल हेमचंद वर्मा के बोल
एसडीएम चौपाल हेमचंद वर्मा ने कहा कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 25-25 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।