कंगना के ट्वीट से मचा हड़कंप! प्रशासन ने किया खंडन, कहा- किसी के दबे होने की कोई सूचना नहीं…

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

सांसद कंगना रनौत के एक ट्वीट ने मंडी में हड़कंप मचा दिया। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाला के पास हुए भूस्खलन को लेकर उनके आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया था कि कई लोग और वाहन मलबे में दब गए हैं। इस ट्वीट के बाद प्रशासन को लगातार फोन आने लगे, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

स्थिति को स्पष्ट करने के लिए, मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने एक बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि बनाला के पास भूस्खलन जरूर हुआ है, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने या वाहन के दबे होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

उपायुक्त ने कहा कि सुबह से ही प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को भ्रामक बताया और लोगों से बिना पुष्टि के ऐसी जानकारी साझा न करने की अपील की।

उपायुक्त ने कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल बयान भ्रामक है और इससे लोगों में अनावश्यक दहशत फैल रही है। बिना प्रशासन से पुष्टि किए इस प्रकार की जानकारी साझा करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर कंगना रनौत के ट्वीट की तरफ था।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि एक संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को बिना तथ्यों की जांच किए ऐसी संवेदनशील जानकारी साझा करनी चाहिए या नहीं। ऐसे बयान जनता के बीच सनसनी और दहशत फैला सकते हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी सूचना को सोशल मीडिया पर डालने से पहले प्रशासन से एक बार अवश्य पुष्टि कर लेनी चाहिए, खासकर जब मामला प्राकृतिक आपदा या किसी दुर्घटना से जुड़ा हो।

अभी तक कंगना रनौत की ओर से इस मामले पर कोई और प्रतिक्रिया नहीं आई है। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात फिलहाल बाधित है और कई जगहों पर भूस्खलन के कारण मलबा हटाने का काम जारी है। प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...

आपदा के बाद युद्धस्तर पर बहाली कार्य शुरू, कुल्लू में अधिकांश क्षेत्रों में बहाल हुई सुविधाएँ

हिमखबर डेस्क  उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस.रवीश ने बताया कि हाल...