ग्राउंड रिपोर्ट: आसमान से आफत, लंगर का खाना, हाईवे पर बिस्तर और टनलें बनीं आशियाना

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के बंद होने से बहुत से लोग फंसे हुए हैं।मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग भी कन्नौज के पास बंद पड़ा हुआ है जिस कारण छोटे वाहन चालक भी अब हाईवे से होकर ही जा रहे हैं और यहां सड़क बंद होने के कारण फंसे हुए हैं।

दरअसल, हाईवे पर मंडी जिला में पंडोह से लेकर औट तक विभिन्न स्थानों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई हैं। सोमवार को हाईवे खुला था, लेकिन मंगलवार से लेकर अब तक हाईवे बंद है। हाईवे बंद होने की स्थिति में जहां खुले आसमान के नीचे बारिश के कारण रहना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हजारों लोगों के लिए कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत बनी टनलें शरणस्थली बनी हुई है। यहां लोगों ने टनलों के अंदर शरण ली हुई है।

प्रशासन की तरफ से हणोगी माता मंदिर, बाबा बालक नाथ मंदिर पंडोह और अन्य माध्यमों से फंसे हुए लोगों तक भोजन और पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें कुछ अन्य संस्थाएं भी स्वेच्छा से आगे आकर लोगों की मदद कर रही हैं, जिनमें जय बाबा बालक नाथ कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से भी लंगर व्यवस्था चलाई जा रही है।

हणोगी माता मंदिर न्यास के सदस्य ने बताया कि प्रशासन के आदेशों पर हर फंसे हुए व्यक्ति तक भोजन और पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। नेशनल हाईवे पंडोह से औट के बीच बार-बार बंद हो रहा है। बरसात का मौसम शुरू होने के बाद ऐसा कोई दिन नहीं बीता, जब यह हाईवे पूरी तरह से यातायात के लिए बहाल रहा हो।

छोटे वाहन मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग से चले जाते थेस लेकिन वो भी कन्नौज के पास पूरी तरह से बंद हो गया है।अब लोगों के पास कुल्लू-मनाली की तरफ आने-जाने के लिए यही हाईवे एकमात्र विकल्प शेष रह गया है लेकिन यह भी सुचारू कम और बंद ज्यादा रह रहा है। इस कारण बहुत से लोग रोजाना यहां फंस रहे हैं।

ऐसे लोगों को भोजन और पानी की समस्या से न जूझना पडे, इसके लिए जिला प्रशासन ने बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी पंडोह के माध्यम से भोजन व्यवस्था चलाए रखी है। पांच दिनों में चार हजार से ज्यादा लोगों तक भोजन और पानी वितरित किया जा चुका है। जाम में फंसे लोगों ने इसके लिए मंडी जिला प्रशासन और बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी सहित उन सभी लोगों का आभार जताया है जो फंसे हुए लोगों के लिए मददगार बनकर आगे आ रहे हैं।

बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी पंडोह के सचिव विक्रांत सैनी ने बताया कि प्रशासन द्वारा राशन मुहैया करवाया जा रहा है।रोजाना लोगों को दाल-चावल, सब्जी-रोटी और पीने का पानी वितरित किया जा रहा है। सुबह 11 बजे खाना बनाने का और शाम 3 बजे से इसे बांटना शुरू कर दिया जाता है।

रोजाना लगभग 800 लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। खाना बांटने का क्रम देर रात दो बजे तक जारी रहता है क्योंकि हर वाहन तक जाकर इसे पहुंचाया जा रहा है। पंडोह के पटवारी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रशासन के माध्यम से बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी द्वारा यह कार्य लोगों की सेवा के लिए किया जा रहा है।

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह से औट के बीच पिछले तीन दिनों से बंद पड़ा है। अब बहुत से मालवाहक वाहन तभी से ही यहां फंसे हुए हैं। हाईवे को सबसे ज्यादा नुकसान दवाड़ा में लारजी पावर हाउस के पास पहुंचा है। यहां ब्यास नदी का पानी हाईवे पर आ पहुंचा, जिस कारण हाईवे काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया।

हाईवे के बंद होने के कारण सैंकड़ों मालवाहक वाहन यहां फंसे हुए हैं। बहुत से वाहन ऐसे हैं जो पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की मंडियों से फल, सब्जियां और जरूरत का अन्य सामान कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति की तरफ लेकर जा रहे थे। हाईवे बंद होने के कारण अब यह फल-सब्जियां सड़ने लग गई हैं।

चालक दवलेंद्र सेन, गुरविंदर सिंह और राज सिंह ने बताया कि उन्हें तीन दिन हो गए हैं। प्रशासन की तरफ से भोजन-पानी की व्यवस्था तो की जा रही है लेकिन सामान खराब हो गया है और अब उन्हें इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...