चुवाड़ी में बुजुर्ग महिला की नग्न अवस्था में स्कूल के प्रांगण में मिली लाश, बेटी बोलीं- भाई-भाभी ने की हत्या

--Advertisement--

चुवाड़ी में बुजुर्ग महिला की नग्न अवस्था में स्कूल के प्रांगण में मिली लाश, इलाके में दहशत का माहौल, मृतक कमला देवी जल शक्ती विभाग से थी सेवानिवृत्त।

अंशुमन शर्मा – चुवाड़ी

उपमंडल चुवाड़ी की ग्राम पंचायत कुडनू की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठेड़ के परिसर में बुजुर्ग महिला का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ। कमला देवी (63) पत्नी मघर सिंह निवासी कुठेड़ के रूप में इनकी पहचान हुई है।

महिला की बेटी ने अपने भाई-भाभी पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। बेटी ने बयान दिया है कि भाई-भाभी अकसर मां के साथ लड़ाई-झगड़ा करते थे।

पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। महिला तीन वर्ष पूर्व जल शक्ति विभाग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में सेवानिवृत्त हुई थी।

घटना की जानकारी तब सामने आई जब सोमवार सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल परिसर में महिला का शव देखा और स्थानीय लोगों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने कपड़े से शव को ढका और पुलिस को जानकारी दी।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रमन चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

बताया जा रहा है कि कमला देवी रविवार रात करीब 11:00 बजे तक घर पर ही थी। सुबह अचानक स्कूल परिसर में शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया।

थाना प्रभारी रमन चौधरी के बोल 

थाना प्रभारी रमन चौधरी ने बताया कि महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी सिहुंता योगराज के बोल 

डीएसपी सिहुंता योगराज ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। महिला की बेटी ने अपने भाई-भाभी पर हत्या करने का आरोप लगाया है, उनके बयान को दर्ज किया गया है।

 

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...