नूरपुर, 15 अगस्त – स्वर्ण राणा
उपमंडल स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आज संयुक्त कार्यालय प्रांगण में पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
उपमंडलाधिकारी अरुण शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा पुलिस, होमगार्ड, स्कूलों के एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स एवं एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।
अपने संबोधन में एसडीएम अरुण शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमें देश की आज़ादी के लिए दिए गए अनगिनत बलिदानों की याद दिलाता है।
उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें तथा सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।
समारोह के अंत में एसडीएम अरुण शर्मा ने मार्च पास्ट में भाग लेने वाली सभी टुकड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पारितोषिक प्रदान किए और उनके अनुशासन व देशभक्ति की भावना की सराहना की।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में तहसीलदार राधिका सैनी, डीएसपी विशाल वर्मा, बीडीओ अशोक, नायब तहसीलदार सदवां टेक चंद, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व अध्यापक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।