धर्मशाला: सुधेड में पूर्व उपप्रधान के भाई की बेरहमी से हत्या, सिर पर मारी गोली, मारकर धड़ से किया अलग 

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

पुलिस थाना धर्मशाला के तहत साथ लगती पंचायत सुधेड़ के तरैला गांव में पूर्व पंचायत उपप्रधान के भाई की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव उसके घर में ही पाया गया है। जबकि घटना की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस व फोरैंसिक की टीम द्वारा घटनास्थल पर जाकर सारे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी विनीत उम्र करीब 45 साल के रूप में हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 5 बजे के बाद पुलिस थाना धर्मशाला में इस मामले से संबंधित सूचना प्राप्त हुई।

जिसके बाद एएसपी बीर बहादुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिए हैं। वहीं फोरैंसिक विशेषज्ञों को भी घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर हमला कर हत्या की गई है। जबकि पुलिस द्वारा घटना के हर पहलू को ध्यान में रखकर इस घटना की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

साथ ही बताया जा रहा है घटना के बाद घर को सील कर दिया गया हैै। जबकि क्षेत्र में इस घटना की सूचना मिलने के बाद दहशत का माहौल है।

एएसपी बीर बहादुर के बोल

उधर, एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। फाेरैंसिक और पुलिस द्वारा साक्ष्य जुटाने के साथ घटना की जांच की जा रही है। ताकि इस सारी घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। हालांकि अब तक कारणों का पता नहीं चल पाया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...