कुल्लू – हिमखबर डेस्क
तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शर्ची के बंदल गांव की बेटी और कोडरा गांव तहसील बंगाणा की मोरमा भारती ने मालदीव में एफआईवीबी कोचिंग कोर्स लेवल-1 को पास कर लिया है। अब उन्हें वॉलीबाल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कोच के रूप में मान्यता मिली है। वह दुनियाभर में कहीं भी खिलाडिय़ों को वॉलीबाल का प्रशिक्षण दे सकती हैं।
एफआईवीबी कोचिंग कोर्स का आयोजन 27 से 31 जुलाई तक मालदीव के हुलहुमले रीजनल स्टेडियम में किया गया।इसमें भारत समेत 45 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एफआईवीबी के प्रशिक्षक मिशेल सेलेस्टिन ने इस कोर्स का संचालन किया। कोर्स के अंत में सभी प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचिंग सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। यह सर्टिफिकेट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होता है।