पदमदेव परिसर में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन

--Advertisement--

प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था हो रही मजबूत – हरीश जर्नाथा

शिमला – नितिश पठानियां

आकांक्षात्मक विकास खंड छौहारा एवं कुपवी के लिए सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन आज ऐतिहासिक रिज मैदान स्थित पदमदेव परिसर में किया गया जिसमें विधायक शिमला शहरी हरीश जनार्था ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि छौहारा एवं कुपवी खंड आकांक्षात्मक विकास खंड है और सरकार, प्रशासन व जनता के सहयोग से इन दोनों खंडों में बेहतर कार्य हो रहा है। नीति आयोग ने दोनों खंडों के तीन इंडिकेटर में सुधार दर्ज किया है। ऐसे में हम सब के लिए गर्व की बात है कि सरकार एवं प्रशासन के प्रयासों को सफलता मिल रही है। मुझे पूरी उम्मीद है शीघ्र ही दोनों खंड हर मानक में सुधार करने के बाद स्वयं को आकांक्षी खंड से बाहर निकल आएंगे।

उन्होंने कहा कि अब स्थानीय उत्पादों की मांग बाजार में बढ़ रही है। इससे जहां ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को घर बैठे स्वरोजगार मिल रहा है, वहीं विलुप्त हो रहे उत्पाद भी पुनर्जीवित होने शुरू हो गए है। प्रदेश सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को हिम ईरा ब्रांड के तहत एकजुट कर दिया है।

आज हिमाचल प्रदेश के उत्पाद दुनिया भर में पहुंच रहे हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और इसी दिशा में हम आगे बढ़ते जा रहें है। उन्होंने आम जनता से अपील भी की कि स्थानीय उत्पादों की बिक्री स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से करें।

इन्हें किया गया सम्मानित

समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने आकांक्षात्मक विकास खण्ड छौहारा एवं कुपवी में बेहतरीन कार्य करने पर खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीडीओ कुपवी, बीडीओ छौहारा, सीडीपीओ कुपवी, सीडीपीओ छौहारा, बीपीओ छौहारा, एमएमएस विशेषज्ञ छौहारा, बीपीओ कुपवी, कृषि विशेषज्ञ कल्पना, कृषि विशेषज्ञ राकेश शर्मा, एबीएफ शीतल शर्मा, एनआरएलएम एरिया कोऑर्डिनेटर छौहारा, एनआरएलएम कुपवी मिशन एग्जीक्यूटिव को सम्मानित किया गया।

स्वयं सहायता समूहों ने लगाई स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी

दोनों विकास खण्ड के स्वयं सहायता समूहों की ओर से आकांक्षा हाट के तहत पदमदेव कॉम्प्लेक्स में स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें स्थानीय प्राकृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है जोकि 08 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। इसके अलावा स्थानीय लोग एवं पर्यटक इन स्टॉल से उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे। मुख्यातिथि ने सभी स्टाॅल का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना भी की।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, जिला विकास अधिकारी कार्तिकेय शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाॅल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...