बारिश के चलते राम सिंह के मकान पर मंडराया खतरा

--Advertisement--

बकलोह – भूषण गुरुंग

जिला चंबा के भटियात क्षेत्र के बधाली गांव में दो दिनों के लगातार बारिश के चलते राम सिंह पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह गुरुंग के सड़क के ऊपर बने हुए पक्के लैटर के मकान को खतरा पैदा हो गया है। कुछ माह पहले बधाली गांव के नीचे मेन रोड के पास देवीगांव के तीन स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क किनारे अपनी जमीन पर डंगा लगाने का काम शुरू किया गया था।

परंतु दो लोगों के द्वारा बरसात से पहले ही अपने जमीन को बरसात से बचाने के लिए लगभग 14,14 फुट के आर सी के तीन तीन डगो का ऊपर तक निर्माण कर दिया गया। परंतु उसी गांव के आदमी के द्वारा अपनी जमीन पर मात्र एक ही डगे का निर्माण करके कार्य को बंद कर दिया गया।

जिसके चलते वधाली गांव के राम सिंह पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह गुरुंग के गेट के पास लगा हुआ एक बहुत पुराना पीपल का भारी भरकम पेड़ जो की काफी साल पुराना था। और जिसके चारों ओर पेड़ को बचाने के लिए पत्थर के दीवार लगाए गए थे। जो 28 जुलाई को भारी बारिश के कारण इतना भारी भरकम पीपल का पेड़ पूरे जड़ के उखाड़कर तीन भागों में टूट कर नीचे गिर गया।

जिसके चलते राम सिंह पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह के घर गेट के पास बने हुए डगे और मकान को खतरा पैदा हो गया है।काफी ज्यादा लेड स्लाइड होने का कारण घर केपास पंचायत के द्वारा बनाए गए पुराने पानी की टंकी हवा में लटक गई है। जिस के चलते उनके घर के डंगे को भी खतरा पैदा हो गया है। यदि रोज इसी तरह का बारिश होते रहे तो उनके घर को भी खतरा पैदा हो सकता है।

उनका कहना है कि इस भारी बरसात के कारण हर समय डर के साये में जीना पड़ रहा है। राम सिंह ने बताया कि दो लोगों के द्वारा अपने अपने जमीन पर ऊपर तक आरसीसी के डगे तो लगा दिया गया था। परन्तु तीसरे व्यक्ति ने मात्र एक ही बड़ी आरसीसी की दीवार खड़ा करने के बाद काम को बंद कर दिया गया था।

जिसका खामियाजा आज हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है कई बार उनको इसके ऊपर भी डगा का निर्माण करने को कहा परन्तु एक भी सुनाई नही की जिसका खामियाजा आज ये बड़ा पीपल का पेड़ गिरने से उनको भुगतना पड़ रहा है। उनका कहना है कि यदि समय होते यदि ऊपर तक आरसीसी डगे का निर्माण किया होता तो न ही पुराने पीपल के पेड़ गिरते हैं और ना ही कोई और नुकसान होता।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...