चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के भटियात क्षेत्र के सिंहुता ग्राम पंचायत गरनोटा के गांव घाघन के निवासी मनीश कुमार पुत्र रविंदर कुमार ने यूजीसी नेट व पीएचडी की परीक्षा पास कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।मनीश कुमार ने संस्कृत विषय में (25 कोड) से 83.06 फीसदी अंकों से यह परीक्षा पास की है।
मनीश ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला से प्राप्त की और उसके बाद केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलाहर से नव्य व्याकरण विषय में शास्त्री की डिग्री प्राप्त की। शिक्षा शास्त्री (B.ed) भी केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर बलाहर से ही की।
इसके बाद श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग उत्तराखंड में आचार्य की डिग्री हासिल की। इसी के साथ IGNOU से संस्कृत विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।