हिमखबर डेस्क
हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक एवं ‘तेरा-मेरा लग्न’ गाने के फेम राज जैरी का नया गाना ‘तू ही मेरा प्यार’ रिलीज हो गया है। गाना रिलीज करने के मौके पर एडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्ता विशेष तौर पर मौजूद रहीं। ये गाना उनके अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पहाड़ी स्टार प्रोडक्शन पर रिलीज किया गया है।
खास बात ये है कि ये गाना राज जैरी ने खुद लिखा और कंपोज किया है। एएस स्टूडियो शाहपुर की ओर से इस गाने का फिल्मांकन किया गया है। इस गाने का निर्देशन जितेंद्र ठाकुर और सिमरन की ओर से किया गया है।