हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लुहरी-जाजर सड़क पर एक पिकअप जीप पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गए। हादसा बीती रात उस समय हुआ जब यह पिकअप जीप लुहरी-जाजर सड़क पर कानी नाला के पास से गुजर रहा था। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि वाहन में सवार चालक सहित 2 लाेग घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक (एचपी 95A-5777) नंबर का यह पिकअप जीप नित्थर क्षेत्र की ओर जा रही थी। जीप में सवार दोनों युवक क्षेत्र के स्थानीय पशुपालकों से दूध एकत्र करने के लिए निकले थे। राज्य सरकार की मिल्कफैड योजना के तहत इन दुर्गम क्षेत्रों से नियमित रूप से दूध खरीदा जाता है और इसी काम के लिए ये युवक रात को ही रवाना हुए थे।
जैसे ही जीप कानी नाला के समीप पहुंची, ऊपर से अचानक भारी पत्थर गिर पड़े। इन पत्थरों की चपेट में आकर जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवारों को चोटें आईं। हादसे की सूचना तुरंत वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रैस्क्यू किया और तुरंत रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया। घायल व्यक्तियों की पहचान जीप चालक विक्रांत निवासी दुराहा गांव, नित्थर और राजेश कुमार निवासी कुटवा गांव, आनी के रूप में हुई है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दोनों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
इस हादसे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 305 को रात करीब 10 बजे बंद कर दिया गया था। भारी पत्थर सड़क पर बिखरे होने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इसके चलते सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय प्रशासन ने करीब 10 घंटे बाद सुबह 8 बजे के सड़क पर से मलबा हटवाया और यातायात बहाल किया।