संगड़ाह चढ़ाना सड़क पर काडीयाना नाले में फंसी निजी बस, भारी बारिश से सिरमौर जिला में 20 से ज्यादा सड़कें अवरुद्ध, पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे उत्तरी में एक बार फिर बंद
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश में रात से भारी बारिश हो रही है। जिला सिरमौर में एक बड़ा हादसा हाेते-होते टल गया। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह-चढ़ाना सड़क पर काडीयाना नाले में भारी मालबा आने से निजी बस फंस गई। बस में 15 सवारियां थीं।
जिन्हें चालक व परिचालक ने सावधानी से इमरजेंसी व चालक के दरवाजे से बाहर निकाला। मलबा इतना ज्यादा आ गया कि बस वहां से हिल नहीं पाई व सवारियों की तरफ के दरवाजे मलबे में फंस गए, जो नहीं खुल पा रहे थे। इस दौरान सवारियां दहशत में आ गईं।
नेशनल हाईवे 707 और 907-ए पर भारी भूस्खलन
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 सोमवार सुबह भारी भूस्खलन होने से शिलाई के समीप उत्तरी में एक बार फिर बंद हो गया है। भारी भूस्खलन से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गई हैं। इस कारण सड़क के दोनों तरफ भारी जाम लग गया। नाहन कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907-ए भी सादना घाट में भारी भूस्खलन से हुआ बंद हो गया है।
20 से अधिक सड़कें अवरुद्ध
श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले संगड़ाह पालर राजगढ़ सड़क भी भूस्खलन से बंद है। जिला सिरमौर में देर रात से जारी बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग की 20 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हुई हैं।
गिरी जटोन बैराज के दो गेट खोले, यमुना भी उफान पर
जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के चलते श्रीरेणुकाजी के समीप गिरी जटोन बैराज के दो गेट खोल दिए गए हैं। जिसके चलते यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वही जिला सिरमौर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने का आग्रह किया है।