चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। भरमौर के मच्छेतर ग्रीमा वाया सिंयूर रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे। जिनमें से दो कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भरमौर ले जाया गया। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद तीनों घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
एक ही परिवार के तीन लोग थे सवार
दुर्घटना का पता चलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस थाना भरमौर को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया। जिन्हें बाद में चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
वहीं, पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कार में एक ही परिवार के तीन सदस्य ओम प्रकाश, उसकी पत्नी बांको देवी और बेटा आर्यन सवार थे।
पुलिस थाना प्रभारी भरमौर बाबू राम शर्मा के बोल
पुलिस थाना प्रभारी भरमौर बाबू राम शर्मा ने बताया कि रविवार शाम एक कार मच्छेतर ग्रीमा वाया सिंयूर रोड पर अगासन जीरो प्वाइंट पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए हैं। जिनका चंबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान शंकर दास और बांको देवी के तौर पर हुई है। दोनों मृतक अगासन, जिला चंबा के रहने वाले थे। वहीं, घायलों की पहचान ओम प्रकाश, चमन लाल और आर्यन के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है जबकि हादसे में मारे गए दो लोगों के शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा।