जाईका परियोजना के अंतर्गत तेज़ी से क्रियान्वित हो रहीं सिंचाई योजनाएं
शाहपुर, 19 जुलाई – नितिश पठानियां
कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और किसानों की आमदनी में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। जाईका के तहत क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं तेज़ी से कार्यान्वित की जा रही हैं।
धारकंडी क्षेत्र में ₹2.06 करोड़ की लागत से सल्ली-भलेड कूहल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो पूरा होने पर 300 किसान परिवारों की 115 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान करेगा। वहीं, ₹1.36 करोड़ की लागत से बन रही नई पुहाडा कूहल का लगभग 60% कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे 200 परिवारों की 51 हेक्टेयर भूमि को लाभ मिलेगा।
यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने रैत स्थित कांग्रेस कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि जाईका परियोजना के अंतर्गत तीन अन्य नई कूहलों के निर्माण के लिए भी धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद कार्य आरंभ किए जाएंगे।
फसल विविधीकरण को मिलेगा बढ़ावा
केवल पठानिया ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में खरीफ एवं रबी सीजन के दौरान सब्जियों के डेमोंस्ट्रेशन प्लॉट्स लगाए जा रहे हैं, जिससे किसान पारंपरिक खेती से हटकर नगदी फसलों की ओर अग्रसर हो सकें। पिछले वर्ष शाहपुर क्षेत्र में 16 डेमोंस्ट्रेशन प्लॉट्स लगाए गए थे, जिनके सकारात्मक परिणाम मिले। इस वर्ष भी उतने ही प्लॉट्स लगाए जा रहे हैं।
जनसमस्याओं का त्वरित समाधान
रैत में आयोजित जनसुनवाई के दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए गए।
अमेठी सांसद का भव्य स्वागत
इससे पूर्व गगल एयरपोर्ट पर अमेठी लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद श्री किशोरी लाल शर्मा के आगमन पर केवल पठानिया सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, महासचिव प्रदीप बलौरिया, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता कैप्टन अमित डोगरा, बीडीओ कमलजीत, सहायक अभियंता विद्युत अनिल शर्मा, बीपीएम जाईका अंकिता शर्मा, आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य चैन सिंह, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार, डोहब के प्रधान तिलक, पूर्व बीडीसी अक्षय सहित शाहपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।