युवक बोला-विचार नहीं मिल रहे, इसलिए युवक ने शादी से 15 दिन पहले तोड़ा रिश्ता, युवती ने सुजानपुर थाने में दी शिकायत, पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला, दूसरे पक्ष को बुलाया।
हमीरपुर – हिमखबर डेस्क
कुंडली और विचार नहीं मिल रहे हैं। यह कहकर युवक और उसके परिवार ने शादी के मजह 15 पहले युवती से रिश्ता तोड़ दिया। मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है। यहां पर अब युवती ने सुजानपुर थाने में शिकायत दी है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है और दूसरे पक्ष को थाने बुलाया है।
जानकारी के अनुसार, सुजानपुर की एक युवती ने अपनी शिकायत में लिखा कि 30 जुलाई के लिए उसकी शादी कांगड़ा के एक युवक से तय हुई थी लेकिन शादी होने से महज 15 दिन पहले लड़के वालों ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। युवती और उसके परिवार ने थाना सुजानपुर में शिकायत में कहा कि इससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना, सामाजिक अपमान और आर्थिक नुकसान हुआ है।
शिकायत के अनुसार, युवती का रिश्ता कांगड़ा के आलमपुर के एक गांव के युवक से तय हुआ था। युवक दिल्ली में नौकरी करता है और उसका परिवार भी वहीं रहता है। कई माह से लड़के और लड़की मुलाकात और बातचीत होती रही। अब शादी की पूरी तैयारियां चल रही थी।
लड़की ने बताया कि तिलक समारोह, होटल बुकिंग, वेडिंग फंक्शन, शगुन और कपड़ों की तैयारियाँ पूरी कर ली थीं, लेकिन इसके बावजूद लड़के पक्ष ने अचानक यह कहकर रिश्ता तोड़ दिया कि “कुंडली नहीं मिल रही” और “लड़की से विचार नहीं मिल रहे।”
लड़की ने आरोप लगाया कि लड़के के परिवार की तरफ से किसी पंड़ित के कहने पर यह रिश्ता तोड़ा गया है क्योंकि पंंडित ने कहा था कि शादी के बाद यह रिश्ता टूट जाएगा और शादी के बाद लड़की भाग जाएगी। लड़की ने कहा कि लड़के से दो बार उसकी मुलाकात हुई और साथ ही कई बार खुलकर बात की थी, लेकिन लड़के ने कभी भी शादी की बात से इंकार नहीं किया।
माता पिता शादी के पक्ष में नहीं थे
शिकायत में यह भी बताया गया है कि लड़की के पिता और माता शुरू से ही इस शादी के पक्ष में नहीं थे और बार-बार शादी में रुकावट डाल रहे थे। फिर लड़के ने कहा कि वह यह शादी नहीं करना चाहता, लेकिन उसके पिता जबरदस्ती शादी करवाना चाह रहे थे। बाद में युवक और परिवार ने शादी तोड़ने का निर्णय लिया। सुजानपुर थाने में आरोपी परिवार को दो दिन बाद पूछताछ के लिए बुलाया है।