सिद्ध बाबा शिब्बो थान मंदिर में कल से होगा मेले का शुभारंभ

--Advertisement--

सीसीटीवी कैमरों से हर श्रद्धालु पर रहेगी नजर, समापन 15 सितंबर को

ज्वाली – शिवू ठाकुर

उपमंडल ज्वाली की भरमाड़ पंचायत में स्थित ऐतिहासिक और आस्था का प्रतीक सिद्ध बाबा शिब्बो थान मंदिर में 20 जुलाई से दो माह तक चलने वाले मेले का शुभारंभ होगा। मेले को लेकर मंदिर कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि ठहराव, पेयजल, चिकित्सा और प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

मंदिर कमेटी के महंत सतीश वत्स ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के बाबा शिब्बो के दर्शन हेतु आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यहां पर बिच्छू और सांप के डसने का उपचार किया जाता है और श्रद्धालु बाबा जी की कृपा से पूर्ण स्वस्थ होकर लौटते हैं।

बाबा शिब्बो थान की खास बात यह है कि यह मंदिर गुग्गा वीर के परम भक्त बाबा शिब्बो थान को समर्पित है। मान्यता है कि बाबा शिब्बो ने गुग्गा वीर की कठोर तपस्या कर उनसे प्रसन्न होकर तीन महत्वपूर्ण वरदान प्राप्त किए थे। वरदानों में गुग्गा वीर ने बाबा शिब्बो को कहा कि यह स्थान उनके नाम से प्रसिद्ध होगा।

यहां पर सांप के डसे व्यक्ति का तेरे वंशज मंदिर महंत द्वारा चरणामृत की पिलाने से जहर उतर जाएगा। वहीं, तेरे स्थान के भंगारे को लगाने से विदेश में बैठे व्यक्ति का चर्म रोग ठीक हो जाएगा और इस स्थान की मिट्टी कभी समाप्त नहीं होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...