छात्रों की सेहत को लेकर सीबीएसई ने उठाया बड़ा कदम, स्कूलों में लगेगी फिटनेस क्लास
हिमखबर डेस्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों में बढ़ते मोटापे की समस्या पर गंभीरता से ध्यान देते हुए सभी संबद्ध स्कूलों के लिए महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को शिक्षा जितनी ही प्राथमिकता देना है, ताकि एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा मिल सके।
सीबीएसई के नए निर्देशों के अनुसार, अब सभी स्कूलों में ‘ऑयल बोर्ड’ लगाए जाएंगे। इन बोड्र्स का मुख्य लक्ष्य छात्रों में खाने में तेल की मात्रा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। स्कूल अपनी सुविधा और रचनात्मकता के अनुसार इन बोड्र्स का डिजाइन तैयार कर सकते हैं, जिससे बच्चे आसानी से समझ सकें कि स्वस्थ खान-पान क्यों महत्त्वपूर्ण है।
सीबीएसई ने अपने निर्देश में कहा है कि स्कूलों को चाहिए कि वह बच्चों को सीढिय़ां चढऩे, पैदल चलने के लिए प्रेरित करें, तो वहीं स्कूली बच्चों के बीच स्वस्थ भोजन और व्यायाम को बढ़ावा देने, जंक फूड कम करने और पौष्टिक खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देने का निर्देश सीबीएसई ने दिया है।
सीबीएसई की शैक्षणिक निदेशक डा. प्रज्ञा एम. सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि देश में बच्चों और वयस्कों दोनों में मोटापे की दर चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। लिहाजा, छात्रों में खानपान की आदतें सुधारने और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल शुरू की गई है।
सीबीएसई ने स्कूलों में ऑयल और शुगर बोर्ड लगाने के लिए बच्चों में बढ़ते मोटापे का हवाला दिया है। इसके लिए सीबीएसई ने नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे (एनएफएचएस) -5 2019-20 और लेंसट जीबीडी 2021 की रिपोर्ट का जिक्र किया है।
एनएफएचएस में कहा गया है कि देश में मोटापा बढ़ रहा है और पांच लोगों में से एक मोटापे से ग्रसित है। वहीं लेंसट की रिपोर्ट, जो साल 2025 में प्रकाशित हुई है, उसमें कहा गया है कि साल 2021 में भारत में 18 करोड़ लोग मोटापे से ग्रसित थे। इसी अनुपात में साल 2050 तक भारत 44.90 करोड़ लोग मोटापे से ग्रसित होंगे।
नए निर्देश
- खाने में तेल की मात्रा घटाने को लेकर बढ़ेगी जागरूकता
- सभी आधिकारिक दस्तावेजों पर अब मोटापे से बचाव से जुड़े संदेश छपेंगे
- जंक फूड की जगह पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता, नियमित व्यायाम को मिलेगा बढ़ावा
- स्कूल अपनी सुविधा अनुसार बना सकते हैं ऑयल बोर्ड का डिज़ाइन