मंडी – हिमखबर डेस्क
मंडी जिले के नेरचौक के बल्ह उपमंडल में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। कंसा चौक निवासी 42 वर्षीय रामचंद्र पुत्र बशाखू राम का शव नागचला के पास बह रही खड्ड से बरामद किया गया। मृतक युवक पिछले शुक्रवार से लापता था, और परिजन उसे लगातार ढूंढ रहे थे।
स्थानीय लोगों ने खड्ड के किनारे शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। बल्ह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक भेजा।
पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों और ग्रामीणों का मानना है कि बीते सप्ताह भारी बारिश के चलते खड्ड का जलस्तर अचानक बहुत बढ़ गया था।
आशंका है कि रामचंद्र बारिश के दौरान अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गया और बहकर दूर तक चला गया। रामचंद्र एक पढ़ा-लिखा युवक था। उसने एमए और बीएड की शिक्षा प्राप्त की थी और नौकरी की तलाश में था।
इस बीच वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। परिजनों के अनुसार वह शुक्रवार को घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया था।
गांव में युवक की असमय मृत्यु से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खड्डों और जलधाराओं के किनारे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।