श्रीखंड यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से चंडीगढ़ के श्रद्धालु की मौत, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

देश की कठिनतम यात्रा श्रीखंड यात्रा में ऑक्सीजन की कमी के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। 12 जुलाई को यह लोग श्रीखंड यात्रा पर गए थे। लेकिन रास्ते में एक युवक को ऑक्सीजन की कमी हो गई। जिस कारण युवक की मौत हुई है। शव की पहचान अभय पुत्र कमल केश्व निवासी सेक्टर 13 डी चडीगढ़ के रूप में हुई है।

साथ में आए युवक विशाल ने प्रशासन पर कई सवाल उठाए हैं। युवक ने बताया कि पार्वतीबाग से चिकित्सक टीम ने युवक को वापिस भेज दिया था। इसके बाद कालीटाप से थाचडू के पास युवक की ज्यादा तबीयत खराब हो गई थी। वहां से पोर्टर के साथ नीचे बेस कैंप सिंहगाड़ भेजा गया।

पोर्टर ने साथ में आए युवकों से 60 हजार रुपये की डिमांड की। इसके पास 40 हजार रुपये तक माने और जैसे ही 40 हजार रुपये देने की हामी भरी तो उसके बाद सिंहगाड़ पहुंचाया। जिसके बाद सिंहगाड़ से जाओं तक पांच घंटे लगा दिए।

जांओं में पैसे के लिए पोर्टर ने हद ही कर दी। उन्होंने श्रदालुओं का सारा सामान ले लिया। कहा जब तक पैसे नहीं देंगे सामान नहीं देंगे। इसके बाद विशाल ने 20 हजार रुपये उनको दिए और दूसरी बार 20 हजार रुपये देने थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि इतनी बड़ी यात्रा में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।

रात को ही सूचना मिलने के बाद मृतक के भाई विनय भी जांओं पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि वह सुबह चडीगढ़ से अपने जीजा के साथ अभी जांओ पहुंचा। रास्ते में कहीं पर भी एटीएम नहीं है। अब स्वजन सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं हालांकि, अभी तक प्रशासन की ओर कोई भी नहीं पहुंचा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...