बरसात में खनन पर रोक के बावजूद धड़ल्ले से जुटा माफिया, नालागढ़ में खनन करने से रोका तो कर दिया जानलेवा हमला, बद्दी में उद्योगपति पर खनन माफिया ने चलाई गोली।
सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में बरसात के दौरान खनन पर रोक के बावजूद माफिया बेखौफ होकर खनन कर रहा है। यदि कोई इन्हें रोकने की कोशिश करे तो उस पर जानलेवा हमला करने से भी माफिया के लोग कतई नहीं कतरा रहे हैं। नालागढ़ और बद्दी में इसी तरह के मामले सामने आए हैं।
नालागढ़ में हुई घटना ने प्रशासन व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर माफिया पर क्यों शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। नालागढ़ के कबड्डी स्टार अर्जुन अवार्डी एवं डीएसपी ऊना अजय ठाकुर के ससुर पर भी खनन माफिया ने हमला कर दिया। वहीं, बद्दी में उद्योगपति पर गोली चला दी।
अजय ठाकुर के ससुर बलजीत सिंह राणा निवासी जगतपुर नालागढ़ ने बताया कि देर रात करीब 10 बजे कालाकुंड खड्ड में कुछ लोगों की ओर से एक टिपर व जेसीबी मशीन से सरकारी भूमि पर खनन किया जा रहा था, जब रोकने गए तो गुरजीत व श्याम ने उनके साथ हाथापाई की और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जेसीबी मशीन व टिपर को जब्त कर लिया है।
उद्योगपति ने फैक्ट्री के साथ खनन रोका तो चला दी गोली
पुलिस जिला बद्दी के तहत दून विधानसभा क्षेत्र में उद्योगपति ने फैक्ट्री के साथ खनन करने से रोका तो माफिया ने उन पर गोली चला दी। पंचायत भटौली कलां के झाड़माजरी में हुई इस घटना में गनीमत रही कि गोली उद्यमी को नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन इस घटना के बाद बीबीएन का उद्योग जगत पूरी तरफ खौफ में है।
यह हादसा बद्दी के एसपी आफिस से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुआ है, जहां जमकर अवैध खनन हो रहा था और उस खनन से कारखानों की दीवारों को खतरा पैदा हो रहा था। सोनू सिंह इंडस्ट्रियल एरिया झाड़माजरी में नदी किनारे केडी पेपर व वर्गो वर्सेस नाम से अपना गत्ते का कारखाने चलाते हैं। उनके दोनों उद्योग बाल्द नदी किनारे के साथ लगते हैं और हर समय बाढ़ का खतरा बना रहता है।
सोनू सिंह ने बरोटीवाला पुलिस स्टेशन में दी तहरीर में आरोप जड़ा है कि मेरे कारखानों के समीप पिछले कई महीनों से जमकर खनन हो रहा था और मेरे कारखाने को लाखों का नुकसान पिछली बरसात में हुआ था। 12 जुलाई की रात को सोनू को उसके कंपनी के मैनेजर का रात 11 बजे फोन आया कि सर हमारी कंपनी के साथ दो जेसीबी और चार टिप्पर अवैध खनन में लगे हैं।
पंचकूला के उद्यमी सोनू तुरंत कारखाने में पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनकी कंपनी की दीवार के साथ खनन हो रहा है तो खनन करने वालों को रोका और कहा कि आप अपने मालिक को बुलाओ। इतने में जस्सा, सतीश और राणा नाम के तीन युवा सहित 8 से 10 युवा बोलेरो गाड़ी में हथियारों के साथ पहुंचे।
सोनू ने कहा कि जब उनको रोका तो उन्होंने गालियां देकर धमकाना शुरू कर दिया और बोले की कि सत्ता हमारी है और यह नदी का एरिया हमारा है, इसलिए हमें कोई नहीं रोक सकता। दो तीन युवाओं ने शराब का सेवन भी कर रखा था, उन्होंने डंडे बरसाने शुरू कर दिए, जिसमें दो लोग घायल हो गए। सोनू ने कहा कि इसी खनन माफिया से जुडे एक युवा ने अपनी रिवाल्वर निकाल कर उन पर फायर कर दिया, लेकिन गोली मेरे बिल्कुल पास से गुजर गई।
पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान के बोल
बद्दी पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए खनन माफिया के खिलाफ दर्ज दोनों शिकायतों में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। घटनास्थल पर गोली चली है या नहीं इस पर विस्तार से तफ्तीश की जा रही है। अगर गोली चली है तो कानून अनुसार पर उसे पर कार्रवाई की जाएगी।