श्रावण मास महोत्सव की तैयारियों में जुटी सभा, धार्मिक कार्यक्रमों-अनुष्ठानों का होगा आयोजन
इंदौरा – मोनू ठाकुर
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (रजिस्टर) द्वारा प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्वयं भू-प्रकट अर्धशिवलिंग काठगढ़ परिसर में श्रावण मास महोत्सव गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव बारे सभा विभिन्न प्रकार की तैयारियों में जुटी है।
16 जुलाई से 15 अगस्त तक विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों व अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। 16 जुलाई से मासिक श्रीरामचरितमानस व महाशिवपुराण जप रोजाना सुबह 10 बजे से 12:30 बजे व शाम 4:30 से छह बजे तक चलेगा।
17 जुलाई से सुबह 11बजे से दोपहर एक बजे तक साध्वी प्रियंका बाबा द्वारा भजन कीर्तन, सत्संग किया जाएगा। 20 जुलाई से श्रीरामचरित मानस ग्यारह रामायणों का अखंड पाठ का शुभारंभ। सुबह 9 बजे होगा और 21 जुलाई को सोमवार सुबह 11:30 बजे भोग डाला जाएगा।
23 से 29 जुलाई महंत महेश दास ठाकुरद्वारा गद्दी ब्रह्मपुर द्वारा सुबह 11बजे से दो बजे तक श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा करेंग। इसी कड़ी में 31 जुलाई सुबह 11 बजे से तीन बजे तक महंत सतीश वत्स शिब्बोथान ब्रह्मांड वाले भजन कीर्तन व सत्संग किया जाएगा।
दो अगस्त से आठ तक अगस्त आचार्य निगम शर्मा के नेतृत्व श्री शिवशक्ति हवन यज्ञ व रूद्र महायज्ञ विद्वान पंडितों द्वारा करवाया जाएगा। नौ अगस्त से 15 अगस्त तक जोगिंद्र शास्त्री जी महाराज जम्मू बालों द्वारा सुबह 11 से दो बजे तक शिव कथा की जाएगी।
इसके साथ 16 अगस्त को आध्यात्मिक गुरु आचार्य सतीश शास्त्री जी पठानकोट बालों द्वारा कृष्ण लीलाओं पर आधारित कथा व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी और इस साथ मासिक पाठों का भोग डालकर श्रावण मास महोत्सव का समापन किया जाएगा।
सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने बताया कि मंदिर सुधार सभा द्वारा इस सारे कार्यक्रम में आमंत्रित समस्त विद्वानों कथावाचकों के साथ-साथ भक्तों के खानपान ठहरने प्रसाद इत्यादि व्यवस्था की गई है।